मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुनी जनसमस्याएँ
जैसलमेर ,17 मार्च/ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जन समस्याएँ सुनी और समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्राप्त कर उन पर कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, जिला परिषद सदस्य श्रीमती सुनीता भाटी, पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला के साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए आग्रह किया।
मुख्यमंत्री गहलोत से रविवार सवेरे सर्किट हाउस प्रांगण में पद्मश्री साकर खां सहित कई नामी कलाकारों ने मुलाकात की और कला एवं संकृति क्षेत्र में कलाकारों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने और लाभान्वित करने का आग्रह किया तथा पत्रकार एवं साहित्यकार कल्याण कोष में कलाकारों को भी शामिल करने की जरूरत बतायी।
सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में ग्रामीणों तथा शहरवासियों, महिलाओं एवं गणमान्य नागरिकों आदि ने भी मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं के निराकरण का आग्रह करते हुए प्रार्थनापत्र दिए। मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने जन समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने की दिशा में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं संबंधित अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री से इस दौरान् जैसलमेर क्लीन के सूत्रधारों ने भी मुलाकात की और पर्यटन की दृष्टि से देश-विदेश में मशहूर जैसलमेर की स्वच्छता एवं सौन्दर्य बरकरार रखने में जनभागीदारी से संबंधित जिला प्रशासन की पहल से आए सकारात्मक बदलाव तथा इस अभियान की उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने इस अभियान में जुड़े व्यक्तियों को शाबाशी दी और इनके कार्य की सराहना की। मुख्यमंत्री ने क्लीन जैसलमेर टी शर्ट को देखा तथा इस अभियान से संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली तथा इस कार्य को अनुकरणीय मिसाल बताया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री से स्थानीय मीडियाकर्मियों ने चर्चा की।
वैदिक ऋचाओं से गूंज उठा जैसलमेर सर्किट हाउस
मुख्यमंत्री का अनूठा अभिनंदन
जैसलमेर, 17 मार्च/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का यश, दीर्घायु और पुनः मुख्यमंत्री पद की कामना से आशीर्वादपरक अभिनंदन प्रधान वैदिक ऋचाओं के सुमधुर गान से जैसलमेर सर्किट हाउस गूंज उठा।
रविवार को जगद्गुरु रामानंदाचार्य संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामानुज देवनाथन के नेतृत्व में संस्कृत एवं वैदिक विद्वानों के समूह ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
इस दौरान् मुख्यमंत्री का कृष्णयजुर्वेद की ऋचाओं के सस्वर गान से अभिनंदन किया गया और उनके यश, कीर्ति में वृद्धि, दीर्घायु तथा पुनः मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद देने वाली ऋचाओं तृतीयाष्टक, स्वस्तिवाचन, ज्ञान, विज्ञान एवं संज्ञान ऋचाओं, आयुष्कामना ऋचाओं आदि का सस्वर गान करते हुए भावभीना अभिनंदन किया गया।
कुलपति प्रो. रामानुज देवनाथन ने राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय विकास, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, योगाभ्यास केन्द्र तथा ओपन ऑडिटोरियम निर्माण आदि के लिए इस बार के प्रदेश बजट में पौने दो करोड़ रुपए का प्रावधान करने के लिए आभार व्यक्त किया और इसे मुख्यमंत्री की वैदिक संस्कृति, देववाणी संस्कृत आदि के प्रचार-प्रसार में बेहद दिलचस्पी का परिणाम बताया। कुलपति प्रो. रामानुज देवनाथन ने इसके लिए प्रदेश भर के संस्कृत जगत की ओर से मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री का वैदिक ऋचाओं के गान के माधुर्य भरे, अपनी तरह के अनूठे अंदाज में अभिनंदन की झलक ने कुछ मिनटों तक सर्किट हाउस में जमा सभी विशिष्टजनों एवं अतिथियों तथा जैसलमेर के जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मुग्ध कर दिया।
---000---
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को जैसलमेर एयरपोर्ट पर भावभीनी विदाई
राजकीय वायुयान से सोजत के लिए रवाना
जैसलमेर , 17 मार्च/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जैसलमेर रविवार को जैसलमेर से सोजत के लिए प्रस्थान कर गए। श्री गहलोत दो दिवसीय जैसलमेर यात्रा पूरी कर रविवार प्रातः 10.15 बजे राजकीय वायुयान से सोजत(पाली) के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री को जैसलमेर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी , पोकरण विधायक शाले मोहम्मद , जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, नगरपरिषद के सभापति अशोक तँवर,बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, जैसलमेर पंचायत समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, पूर्व विधायक मुल्तानाराम बारूपाल ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
मुख्यमंत्री गहलोत को एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से जिला कलक्टर शुचि त्यागी, जिला पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी , एयरफोर्स स्टेशन इंचार्ज एवं एयर कमाडोर एस.रथ (वीएसएम), अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका ने विदाई दी।
इस दौरान समाजसेवी शंकरलाल माली, खटन खां, मनवंत गहलोत, किशोर परिहार, जितेन्द्रसिंह सिसोदिया के साथ ही उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द जैन्थ, उप अधीक्षक पुलिस शायरसिंह, कोषाधिकारी श्रीमती रश्मि बिस्सा, उपायुक्त उपनिवेशन देवाराम सुथार, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ ओमप्रकाश, विकास अधिकारी रमेशचन्द्र माथुर भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री गहलोत के साथ जैसलमेर एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से श्री गहलोत की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत, प्रमुख शासन सचिव वित्त गोविन्द शर्मा, संभागीय आयुक्त जोधपुर हेमन्त गेरा तथा राकेश वर्मा, विशेषाधिकारी गौरव बजाज ने भी सोजत के लिए प्रस्थान किया।
--000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें