रविवार, 24 मार्च 2013

30 जून तक चलेगा प्रशासन शहरों के संग

30 जून तक चलेगा प्रशासन शहरों के संग
जयपुर। प्रशासन शहरों के संग अभियान अब 30 जून तक चलेगा। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को रामलीला मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की।

पहले यह अभियान 31 मार्च तक चलना था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शहरी बीपीएल आवास योजना के तहत 783 परिवारों को 25-25 हजार रूपए के चेक बांटे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर नगर निगम की महापौर ज्योति खंडेलवाल ने की। विशिष्ट अतिथि जयपुर सांसद महेश जोशी और विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास थे।

इस मौके पर धारीवाल ने रिको में औद्योगिक इकाइयों को बकाया नगरीय विकास कर माफ करने की घोषणा की। धारीवाल ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत स्थानीय निकायों को जो शिथिलताएं दी गई थी वे आगे भी जारी रहेंगी। महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि अप्रेल में जयपुर के सभी वार्डो में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लोगों को पट्टे दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें