छेड़खानी के 2 साल बाद "सजा" की साजिश
जयपुर। अपनी पत्नी को फोन करने वाले युवक को सबक सिखाने के लिए सांगानेर सदर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच पुलिस की अच्छी खासी परेड़ करा दी।
पुलिस के अनुसार सेंदरिया निवाई निवासी एक युवक इंद्रपुरी सांगानेर में किराए पर रहता है। वह बीए प्रथम वष्ाü का छात्र है। गत शनिवार उसके भाई के पास फोन आया कि "तुम्हारे भाई को हमने पकड़ लिया है,क्योंकि दो साल पहले निवाई में उसने हमारे साथ दादागिरी की थी"। इस पर उसने अपहरण की सूचना सांगानेर सदर थाने में दी।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक टीम निवाई के लिए रवाना की और एक टीम आस-पास के क्षेत्रों में भेजी। जांच में युवक प्रताप नगर में अपने दोस्त के यहां मिला। पूछताछ में युवक ने बताया कि लालसोट में उसका ससुराल है। वहां का एक युवक राजेश मीणा उसकी पत्नी को फोन करता था। इस पर युवक ने राजेश को फंसाने की योजना बनाई। दो साल पहले दोनों में विवाद हुआ था। इसी बात को आधार बनाकर उसने अपने भाई को फोन पर अपहरण की सूचना दी। जिससे पुलिस मामले की तफ्तीश करें और राजेश तक पहुंच जाए।
फंसने पर किया पिता को फोन
पुलिस ने बताया कि युवक प्रताप नगर में एक दोस्त के घर रूक गया। दोस्त के ही फोन में अपनी मोबाइल सिम लगाकर भाई को फोन किया था। उसकी योजना थी कि वो दो-तीन दिन वहीं पर रहेगा और इस दौरान पुलिस राजेश मीणा को पकड़ लेगी। इस बीच पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर फोन किया तो घबराए
हुए युवक ने पिता को पूरी कहानी बताई,जिसके बाद पिता ने पुलिस को सूचना दी। और साथ जाकर युवक को पकड़ा।
भाई ने दी झूठी सूचना
सांगानेर सदर के थानाप्रभारी सुरेश चंद का इस मामले में कहना है कि युवक अपहरण की झूठी कहानी रचकर राजेश मीणा नाम के युवक को फंसाना चाहता था। वह अपने दोस्त के घर चला गया था और अपने भाई को झूठी सूचना दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें