102 कनेक्शन काटे, 7 लाख वसूले
बाड़मेर, 10 मार्च।
विधुत विभाग द्वारा राजस्व वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान से बकायादारो के यहां हड़कंप मचा हुआ हैं। रविवार को विधुत संबंध काटने की कार्यवाही के दौरान 102 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर उनसे 7 लाख रूपये का राजस्व वसूला।
यह जानकारी देते हुए जोधपुर डिस्काम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी ने बताया कि रविवार को विभाग के इस अभियान में ना सिर्फ कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गर्इ बलिक कृषि, औधोगिक र्इकार्इयों के यहां से मीटर एवं ट्रांसफार्मर तक हटाकर उनकी विधुत आपूर्ति को पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा हैं।
इस कार्यवाही के लिए जिले भर में डिस्काम की विशेष टीमों के साथ ही विधुत चोरी निरोधक थाने की टीम भी लगी हुर्इ हैं। जहां कहीं कनेक्शन काटने में व्यवधान या कानून व्यवस्था भंग होने की सिथति नजर आती हैं वहां पुलिस दल को साथ में रखकर उपभोक्ता के विधुत संबंध विच्छेद की कार्यवाही की जा रही हैं। इसी अभियान के तहत रविवार को 102 उपभोक्ताओं के यहां कनेक्शन काटकर उनसे 7 लाख रूपये की राशि वसूली।
धोबी ने बताया कि इस कार्यवाही के डर के कारण अधिकांश उपभोक्ता अब कार्यालय पहुंचकर अपनी बकाया राशि जमा करा रहे हैं। धोबी ने बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से अपनी विधुत बिल की राशि समय पर जमा कराने का आव्हान किया हैं, ताकि विधुत कनेक्शन काटने की कार्यवाही से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें