परिवहन व यातायात मंत्री ने नए डीटीओ ऑफिस का विधिवत शुभारंभ किया, रामकृष्ण गौशाला के ट्रैक्टर को जारी हुए पहले नंबर आरजे-39-0001, दो जनों को जारी किए लर्निंग लाइसेंस
बालोतरा नए डीटीओ ऑफिस का रविवार को परिवहन व यातायात एवं गृहराज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के हाथों विधिवत शुभारंभ हुआ। नए ऑन लाइन डीटीओ ऑफिस की शुरूआत के बाद मंत्री ने पहले ही दिन एक ट्रैक्टर के लिए पहला नंबर इश्यू किया। साथ ही नये कार्यालय से दो लर्निंग लाइसेंस भी समारोह के दौरान ही जारी किए गए। इस दौरान बालोतरा को डीटीओ ऑफिस की सौगात देने के लिए एससी आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व परिवहन मंत्री बेनीवाल का आभार जताया। साथ ही सिणधरी व गिड़ा क्षेत्र को बालोतरा डीटीओ के अधीन करवाने का आग्रह किया, इस पर मंत्री ने ठोस आश्वासन भी दिया।समारोह को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री बेनीवाल ने कहा कि इस सुविधा का बालोतरा व सिवाना क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने हर ग्राम पंचायत मुख्यालय को रोडवेज सुविधा से जोडऩे की नयी योजना पर कहा कि चरणबद्ध तरीके से इस योजना का हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा। बेनीवाल ने कहा कि परिवहन कार्यालयों को अब पूरी तरह ऑन लाइन कर दिया गया है, इससे काम जल्दी व सुलभ होंगे। उन्होंने कहा लाइसेंस के लिए टेस्ट की प्रक्रिया अनिवार्य की गई है, जिससे सही हाथों में ही लाइसेंस पहुंचेगा। पचपदरा विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के हाथों गत दिनों बालोतरा के लिए मीठे पानी की योजना का शुभारंभ होने के बाद यह दूसरी सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ओवरब्रिज के काम का भी शिलान्यास होकर कार्य आरंभ हो जाएगा, जिस पर करीब 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
साथ ही नई सब्जी मंडी रामसीन मूंगड़ा रोड पर तैयार हो रही है, उसका काम भी शीघ्र शुरू करवाने की कोशिश है। राज्य एससी आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल व पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी ने बालोतरा-पाली रूट पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू करवाने का आग्रह किया। पालिकाध्यक्ष महेश बी चौहान व कृषि मंडी चेयरमैन रसीदा बानो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम से पहले अपर परिवहन आयुक्त जयपुर हरिप्रसाद मिश्रा ने स्वागत भाषण दिया और डीटीओ सीपी गुप्ता ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट किए। इस दौरान भूमि विकास बैंक चेयरमैन फतेह खां, बालोतरा प्रधान जमनादेवी गोदारा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी हरिप्रसाद पीपरालिया, डिप्टी कमिश्नर भंवरलाल, एआरटीओ सुमन भाटी, डीटीओ जोधपुर सीमा कविया, नवलकिशोर राठौड़, बाड़मेर डीटीओ मनीष शर्मा, जैसलमेर डीटीओ अनिल पंड्या, फलौदी डीटीओ ओमप्रकाश बुढ़ानिया, बीकानेर डीटीओ जुगल माथुर, आबूरोड डीटीओ रमेश वैष्णव, इंस्पेक्टर वगताराम जाखड़, मेघराज चौधरी, सोहनलाल, ज्योति, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, नगर अध्यक्ष मंगलाराम टाक, प्रतिपक्ष नेता रतन खत्री, महामंत्री शंकर लाल सलुंदिया, एएसपी नरेंद्रसिंह मीणा, एसडीएम अयूब खां, डीएसपी रामेश्वरलाल व सीआई कैलाशचंद्र मीणा सहित कई पार्षदगण व अन्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गुलाम रसूल टाक ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें