मंगलवार, 19 फ़रवरी 2013

सवाल मंदिर का नहीं राम जन्म भूमि का है : तोगडिय़ा




सवाल मंदिर का नहीं राम जन्म भूमि का है : तोगडिय़ा

मलकेश्वर मठ जालोर में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन आयोजित, जिलेभर से लोगों ने की शिरकत

जालोर   विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के तत्वावधान में सोमवार को मलकेश्वर मठ में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिय़ा ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की बात पर कहा कि राम का मंदिर कहीं पर भी बनाया जा सकता है, मगर सवाल मंदिर बनाने का नहीं। प्रश्न यह है कि जब राम की जन्मभूमि ही अयोध्या है तो मंदिर वहीं पर बनना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि राम ने या राम के मंदिर ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो वहां का मंदिर तोड़ दिया। तोगडिय़ा ने कहा कि यह रोग मंदिर तोडऩे का नहीं बल्कि हमारे घरों को लूटने, हमारी संपत्ति लूटने तथा धर्म को नष्ट करने का रोग है। यदि इस रोग को रोकने के लिए हिंदू नहीं जागा तो न तो अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और न हमारी गाय तथा हमारा धर्म सुरक्षित रहेगा। उन्होंने हिंदुओं को एक होने का आह्वान करते हुए कहा कि अब हिंदुओं को जागरूक होना होगा। हिंदुओं के घरों, मंदिरों धर्म तथा देश की रक्षा के लिए देश के सभी हिंदुओं को एक होने की आवश्यकता है।

तोगडिय़ा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमानों को हज पर जाने के लिए सरकार सबसिडी देती है, जबकि करोड़ों हिंदुओं को कुंभ से वापस लौटने के लिए खुद के पैसों पर भी साधन उपलब्ध नहीं करवाती ै। इस अवसर पर महामंडलेश्वर रविशरणानंद महाराज, शीतलाईनाथ महाराज, मलकेश्वर मठ के सेवा भारती महाराज, तीर्थगिरी महाराज, विहिप के जालोर प्रखंड अध्यक्ष जोगसिंह, शिवनारायण शर्मा, नरपतसिंह शेखावत, भंवरलाल चौधरी, इंद्रजीतसिंह, नेमीचंद दमामी, शांतु मुथा, अमन मेहता, दिनेश महावर, सुरेश सुंदेशा, जबराराम माली, अंबालाल माली, बंशीलाल, दिनेशचंद्र व्यास, भंवरलाल सोनी, प्रकाश आचार्य, रतन सुथार, प्रवीणसिंह, चंद्र प्रकाश, पीराराम, संजय राठौड़ व सुरेश सोलंकी समेत कई पदाधिकारी तथा जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पूर्व तोगडिय़ा के लेटा पहुंचने पर लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज के सानिध्य में स्वागत किया गया। तोगडिय़ा के जालोर पहुंचने पर गाजों बाजों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री जोगेश्वर गर्ग समेत कई शहरवासी उपस्थित थे।

देश की सत्ता मुस्लिम वोट बैंकों की गुलाम : तोगडिय़ा : भीनमाल. विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीणभाई तोगडिय़ा ने कहा कि देश की सत्ता मुस्लिम वोट बैंकों की गुलाम बन गई है। यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में हिंदुस्तान को मुगलिस्तान में परिवर्तित कोई नहीं रोक सकेगा।

तोगडिय़ा सोमवार को स्थानीय माघ चौक पर विहिप द्वारा आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। तोगडिय़ा ने कहा कि देश में वोटों की खातिर बहुसंख्यकों के धन का उपयोग अल्पसंख्यकों के विकास के नाम पर शिक्षा, जन्म, व्यापार और हज यात्रा के नाम पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में करीब तीन करोड़ से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठी जमे हुए है, जिन्हें निकालने की बजाय संरक्षण दिया जा रहा है। इसी कारण देश में भुखमरी और बेरोजगारी बढऩे के साथ ही विकास प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश की आय का अधिकतर हिस्सा कश्मीर में खर्च किया जा रहा है। उक्त रुपयों से पनपने वाले जेहादी देश में कानून व्यवस्था बिगाड़ रहे है। उन्होंने कश्मीर के हालात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी से पूर्व हिंदू राजा के अधीन कश्मीर में आज हिंदू असुरक्षित है। जहां महिलाओं की सुरक्षा खतरे में बनी हुई है। उन्होंने देश में भुखमरी व बेरोजगारी हटाने, रोजगार के अवसर बढ़ाने, राम मंदिर बनाने और देश में अमन-चैन के लिए लोकतंत्र के हथियार मत का अधिक से अधिक उपयोग कर राष्ट्रीय हितों में विश्वास रखने वाले व्यक्ति को चुनकर सत्ता सौंपे। उन्होंने देश की खुशहाली के लिए धर्म व गोमाता की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर महंत तीर्थगिरी महाराज ने भी धर्म की रक्षा के लिए संगठित होकर राष्ट्र के प्रति आस्था रखने वाले व्यक्ति के पक्ष में मतदान करने की अपील की

तवाव चौराहे पर हुआ स्वागत

तोगडिय़ा के भीनमाल आगमन के दौरान रास्ते में तवाव चौराहे पर भाजपा फ्रेंडस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महेंद्र पुरोहित के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। यहां से दर्जनों वाहनों की रैली के साथ तोगडिय़ा भीनमाल पहुंचे।

भीनमाल बंद आंशिक सफल

नगर में आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर सोमवार को भीनमाल बंद आंशिक सफल रहा। इस दौरान दुकान बंद करवाने की बात को लेकर एक व्यापारी व विहिप कार्यकर्ताओं के बीच मामूली विवाद भी हुआ, लेकिन आपसी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। बंद को लेकर सवेरे 9 बजे से विहिप के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग टोलियां बना बाजार में व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आह्वान करने के दौरान पिपली चौक पर एक व्यापारी की ओर से दुकान बंद नहीं करने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद में दो जनों के मामूली चोटें आई। इस दौरान अन्य व्यापारियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया, लेकिन कुछ समय बाद वराहश्याम मंदिर सभाभवन में पुन: व्यापारियों ने एकत्रित होकर दुकान जबरदस्ती बंद करवाने को लेकर नाराजगी जताई। इसके बाद दिनभर पुलिस बाजार में गश्त करती रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें