तीन बच्चों की मौत से हड़कंप
जैसलमेर। जैसलमेर के फतेहगढ़ क्षेत्र में सांधवा गांव स्थित सुल्तान की ढाणी में गत तीन दिन में तीन बच्चों की हुई मौत से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बीमार बच्चे सर्दी, जुकाम व खांसी से पीडित थे। ऎसे में ग्रामीणों का अंदेशा है कि कहीं स्वाइन फ्लू ने दस्तक तो नहीं दे दी है। उधर, मौके पर पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि जांच में किसी के बच्चे में स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए। संभवत: यह मौतें निमोनिया से हुई है।
गौरतलब है कि सुल्तान की ढाणी में गत तीन दिन में सात माह के इलियास, छह माह की एलमा व तीन साल के बिरई की मौत हो गई है। ये तीनों सर्दी जनित बीमारियों से पीडित थे और इनका उपचार चल रहा था। हालांकि चिकित्सा विभाग की टीम ने जांच में यह स्पष्ट कर दिया है कि यहां स्वाइन फ्लू के संकेत नहीं है, फिर भी ऎहतियात के तौर पर ढाणी के 67 जनों को टेमी फ्लू वितरित की गई है।
इसके अलावा बीमार तीन अन्य बच्चों मरवण (2), कासम (1) व गुलाम (9) को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। तीनों बीमार बच्चों के स्वाब के नमूने जोधपुर भेजे जा रहे हैं। हालांकि चिकित्सा महकमा निश्चिंत है कि स्वाइन फ्लू का खतरा यहां नहीं है, फिर भी मौजूद परिस्थितियों को देखते हुए वह कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।
इन्होंने कहा
सांधवा क्षेत्र में तीन बच्चों की मौत और तीन बच्चों के बीमार होने की सूचना पर चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की है। विशेषज्ञ दल ने अपनी जांच में स्वाइन फ्लू के लक्षण नहीं पाए हैं। तीनों बीमार बच्चों को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल लाया गया है और इनके स्वाब के नमूने जोधपुर भिजवाए जा रहे हैं। सोमवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि स्वाइन फ्लू से पीडित वे है कि नहीं।
-डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें