ओसियाँ में विशाल भूतपूर्व सैनिक रैली सम्पन्न
जोधपुर डेजर्ट कोर द्वारा सेवानिवृत सेनानियों के लिए विशाल रैली का आयोजन पशु मेला स्थल, ओसियां में किया गया जिसमें ले0 जनरल एम एम एस राय, जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग, डेजर्ट कोर ने समारोह की अध्यक्षता की। मेजर जनरल एस के रायना, जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग जोधपुर सब एरिया, कर्नल ;रिटायर्डद्ध रवीन्दर सोरल निदेशक राज्य कल्याण विभाग ने भी इस समारोह में हिस्सा लिया।
लगभग ड़े हजार सेवानिवृत्त सेनानी, शूरवीर पदक विजेता, सैन्य विधवाऐं और वीर नारियाँ जोधपुर, ओसियां, फलौदी, शेरग़, लूनी और बिलाड़ा तहसीलों से इकट्ठे हुए। यह रैली सेना की तरफ से सेवानिवृत्त सेनानियों और वीर नारियों तक पहुँचने का एक प्रयास था और उनको सेवानिवृत्ति के बाद आर्मी की तरफ से मिलने वाली हर कार्य क्षेत्र में संभव मदद से अवगत कराना था। पेंशन संबंधी अनियमितताओं के निवारण हेतु विभिन्न सैन्य अभिलेख के अधिकारी भी उपस्थित थे। साथ ही पेंशन सेल भी स्थापित किया गया। जनरल एम एम एस राय, जी ओ सी डेजर्ट कोर ने युद्ध विधवाओं और शूरवीर पदक विजेताओं को समारोह में सम्मानित किया। ले0 जनरल एम एम एस राय ने समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त सेनानियों और युद्ध विधवाओं को सेना की तरफ से उन तक पहुँचने और उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिशों से अवगत कराया। उन्होंने सार्वजनिक कार्य प्रणाली के उपस्थित अधिकारियों से आव्हान किया कि वे सेवानिवृत्त सेनानियों की समस्याओं को तुरंत सुलझाऐं।
नागरिक प्रशासन ने भी रैली में जरूरी मदद प्रदान की जिसके तहत श्री नारायण सिंह उज्जवल ने प्रशंसनीय कार्य करते हुए बहुत सारे सेवानिवृत्तों, वीर नारियों तथा वीरांगनाओं की पेंशन में अनियमितताओं को दूर किया। इनके इस उदाहरणीय कार्य की जनरल राय ने सराहना की। पूर्व सैनिकों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ओसियां, बालेसर, पोखरण और पीपाड़ में पोलीक्लिनिक की योजना तथा जोधपुर पोलीक्लिनिक के लिए एक नयी बस की योजना के बारे में बताया।
सैन्य अस्पताल जोधपुर ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जिसके तहत विशेष डॉक्टरों ने बीमार सेवानिवृत्त सेनानियों का इलाज किया। इस रैली में सेवानिवृत्त सेनानियों को विभिन्न नौकरियों के अवसर के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रैली में ई सी एच एस एवं सी एस डी, जिला सैनिक बोर्ड और बैंक का काउंटर इत्यादि के स्टाल भी लगाए गए। साथ ही लोगों को आवश्यकतानुसार सार्वजनिक कार्य प्रणाली की ओर से पुलिस एवं आर टी ओ, कृषि विभाग एवं विद्युत विभाग इत्यादि के काउंटर भी लगाये गये हैं। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी, सेवानिवृत्त सैन्य समस्याओं के निवारण के लिए उपस्थित थे। अधिक जानकारी के लिए लोगों को विवरणिका भी दी गई। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस अवसर पर उपस्थित आर्मी प्लेसमेंट नोंड में पंजीकरण करवाया ताकि उनके द्वारा मिलने वाली नौकरी के अवसरों का फायदा उठाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें