रविवार, 24 फ़रवरी 2013

लालचंद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदशर्न आज



लालचंद के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदशर्न आज

निकाली जायेगी रैली, आयोजित होगी सभा


 बाड़मेर 24 फरवरी।

लालचंद उर्फ लालू के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जटिया समाज के नेतृत्व में दलित समुदाय द्वारा विरोध प्रदशर्न व आमसभा का आयोजन आज प्रातः 10 बजें से जटिया समाज के हनुमान मंदिर से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर किया जायेगा।

समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई ने बताया कि दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा न ही हत्या का खुलासा किया गया और न ही बाहूबली हत्यारो को गिरफ्तार किया गया। जिसको लेकर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिह फुलवारिया ने बताया कि इस विरोध प्रदशर्न को सफल बनाने के लिए जटिया समाज के अध्यक्ष मोहन गोसाई के नेतृत्व में कोषाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, अखिल भारतीय रैगर महासभा के जिलाध्यक्ष मोहन कुर्डिया, कमठा मजदूर युनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, रैली प्रभारी श्यामलाल सुवांसिया, पार्षद मंजू फुलवारिया, पूर्व पार्षद बस्तीराम बांकोलिया, छगनलाल जाटव, पार्षद मिश्रीमल सुवांसिया, रमेश मोसलपुरिया, पूर्व जटिया समाज अध्यक्ष वीरमचंद मौर्य, शिवदान तिगोया, गुलाबचंद मुण्डोतिया, दलित अत्याचार निवारण समिति के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, दलित नेता श्रवण चंदेल, नवल किशोर लीलावत, बींजाराम बांकोलिया, लीलाराम सुवांसिया, मिश्रीमल जैलिया, भंवरलाल जैलिया, लीलाराम सिघाड़िया, लक्ष्मण कुर्डिया सहित समाज के गणमान्य लोगो ने शहर के विभिन्न जगह प्रचारप्रसार कर रैली व आमसभा में अधिक से अधिक आने की अपील की।

युवाओं ने किया प्रचार आयोजित रैली व आमसभा के लिए अखिल भारतीय रैंगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, कैलाश फुलवारिया, जगदीश गोसाई, जगदीश मोसलपुरिया, चंदल जाटोल, हुक्मीचंद फुलवारिया, ओमप्रकाश सिघाड़िया, भागीरथ बांकोलिया, नरसिंग बांकोलिया, भीमराज सुवांसिया, बलदेव फुलवारिया, हरिओम जाटोल, राजू जाटोल सहित कई युवाओं ने जटियो का पुराना वास हमीरपुरा, रेल्वे लाईन, शास्त्री नगर, जटियो का नया वास, जोगियों की दड़ी सहित विभिन्न जगह प्रचारप्रसार कर रैली व आमसभा को सफल बनाने की अपील की।

महिलाऐं भी जुटी प्रचार में सोमवार को जटिया समाज द्वारा आयोजित विरोध प्रदशर्न को सफल बनाने के लिए समाज की महिलाओं ने भी घरघर जाकर प्रदशर्न में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया।

इन्होंने दिया समर्थन जटिया समाज द्वारा आयोजित विरोध प्रदशर्न को दलित अत्याचार निवारण अध्यक्ष उदाराम मेघवाल, नायक समाज के अध्यक्ष विनोद नायक, भील समाज अध्यक्ष भूराराम भील, पूर्व पार्षद मनोहर खिचीं, पूर्व पार्षद शंकरलाल गर्ग, पार्षद धर्मीदेवी, पार्षद मेवाराम भील, लाखाराम भील, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष पीताम्बर दास जीनगर, पूर्व पार्षद मोहन सोलंकी, पूर्व पार्षद धन्नाराम मेघवाल, एडवोकेट नवलकिशोर लीलावत, एडवोकेट पदमाराम मेघवाल, पार्षद नथी देवी गर्ग सहित विभिन्न संगठनो ने समर्थन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें