इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार इला भट्ट को मिला
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को पद्मभूषण इला रमेश भट्ट को इंदिरा गांधी शांति निरस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार प्रदान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुखर्जी ने शासन और सामाजिक आर्थिक विकास में महिलाओं के बराबर की भागीदारी दिए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा महिलाओं को अर्थव्यवस्था में पूरी भागीदारी नहीं मिली तो इससे सामाजिक विकास भी प्रभावित होगा।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उपस्थित थीं। मुखर्जी ने कहा कि अगर महिलाओं को अर्थव्यवस्था के अंदर रचनात्मक प्रयासों में पर्याप्त भागीदारी नहीं मिली तो यह न सिर्फ अन्यायपूर्ण होगा बल्कि सामाजिक विकास के उद्देश्य पर भी आघात होगा।
उन्होंने कहा कि देश में लैंगिक असमानता को महिलाओं के आर्थिक सशकतीकरण पर्याप्त सामाजिक एवं आधारभूत ढांचे के निर्माण तथा शासन में महिलाओं की भूमिका को बढाने की दिशा में सक्रियता से काम करके ही दूर किया जा सकता है।
मुखर्जी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण से ही राष्ट्रनिर्माण की प्रक्रिया में सभी नागरिकों की भागीदारी पूर्ण हो सकती है। उन्होंने कहा कि अपनी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं में इस तरह से बदलाव करने की जरूरत है जिससे महिलाओं को अपना जीवन अपने ढंग से जीने का हक मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें