जश्न के साथ दिया ॔लाडो’ को लाड
राज्य में पहली बार हुआ बेटियों के लिए हवन
बेटियों के जन्म दिन पर कटा केक, बजी थाली
बाडमेर। सहरा के रेतिले शहर बाडमेर में सोमवार का दिन ’लाडो॔ के नाम रहा। भू्रण हत्या और बालिका हत्या का कलंक अपनी पेशानी पर देखने वाले शहर ने अपनी जमीं पर बेटी के लिए खास हवन और मंच से मुखर होती बेटी बचाने की बात को देखा। बाडमेर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग परिसर में सोमवार के दिन ॔पधारो म्हारी लाडो’ जागरूकता महाअभियान का खास पड़ाव नजर आया। विभाग के आईईसी अनुभाग, केयर्न इंडिया, स्माईल फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख मदनकौर, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, नगर परिशद चेयरपर्सन उशा जैन, बाडमेर पंचायत समिति प्रधान धाईदेवी, चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा खान, छात्र संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर, केयर्न अधिकारी महेश अय्यर और सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह बतौर अतिथि मौजूद थे।
इस मौके पर जनसमूदाय को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि समय के साथ बेटी के प्रति हमारी सोच में बदलाव आया है और यह बदलाव सकारात्मक है। सरकार द्वारा जहां बेटी बचाने के संदेश के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में बाडमेर में आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में पूरे राज्य के लिए एक मिशाल है, जिसका अनुसरण राज्य के कई अन्य जिले भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटी को लेकर केवल चिंतन करना रास्ता नहीं निकालेगी, इसके लिए सही में निरंतर प्रयास करते रहने पड़ेंगे। समय बदला है और समय के साथसाथ हमें भी बदलना है वह तभी संभव होगा जब शुरूआत हम खुद से करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान आज की जरूरत है क्योंकि कन्या भू्रण हत्या करके हम कुदरत और भगवान के कायदों से खिलवाड़ कर रहा है। हमारी भारतीय संस्कृति में ॔मां’ को सबसे पूजनीय माना गया है, लेकिन उसी ॔मां’ की कोख से बेटी को दूर कर रहे हैं जो कि किसी भी तरह से सही नहीं है। हम किसी और पर बदलाव की बात डालते रहेंगे तब तक बदलाव संभव नहीं है। इस मौके पर नगर परिशद चेयनपर्सन उशा जैन ने कहा कि आज का दौर बेटी के लिए बहुत कुछ करने का दौर है और हमें बेटी के लिए अपने प्रयास लगातार जारी रखने होंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाडमेर में किया जा रहा कार्य काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर चौहटन प्रधान शमा खान ने कहा कि बेटियां उम्मीद की रोशनी है और इसी रोशनी से पूरा जहां रोशन होता है। आज जहां हमारे मुफतलिस इलाकों में बेटी को बचाने की बात पूरजोर तरीके से हो रही है। हमें अपने जैहन और जमीर की सुनते हुए बेटी को सुनहरा कल देना होगा। इस मौके पर प्रधान धाईदेवी, रघुवीरसिंह तामलोर, केयर्न अधिकारी महेश अय्यर और सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने भी संबोधित किया।
हवन में दी आहुतियां
राज्य में अपने आप में पहली बार आयोजित हुए इस अनूठे आयोजन में कोख में मारी जा चुकी बेटियों की आत्मिक शांति और भविश्य में ऐसे कुकृत्य न हो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए हवन आयोजित किया गया। जिसमें जिला प्रमुख मदनकौर, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, नगर परिशद चेयरपर्सन उशा जैन, बाडमेर पंचायत समिति प्रधान धाईदेवी, चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा खान, छात्र संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर, केयर्न अधिकारी महेश अय्यर और सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह सहित छात्रछात्राओं ने आहुतियां दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान पंडित ललित जोशी ने मंत्रोचारण करके पूर्ण हिंदु रीतिरिवाज के साथ शांति व सद्बुद्धि यज्ञ को संपन करवाया। मुख्य यजमान के तौर पर आयुश चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र चौधरी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला चौधरी मौजूद थी।
ली शपथ, बजाई थाली
सोमवार को रोज आयोजित इस कार्यक्रम में बेटी बचाने के लिए मंच द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। इसमें बेटी के जन्म पर थाली बजाने, बेटी का जन्मदिन मनाने और इसके लिए आमजन को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। वहीं बेटे के जन्म पर बजने वाली मंगल थाली को इस आयोजन में प्रतिकात्मक तौर पर और आमजन को प्रेरित करने के लिए बेटी के जन्म पर भी थाली बजाई गई।
काटा केक, दिए उपहार
बेटी के नाम रहे इस आयोजन में तीन वशीर्य 22 बेटियों के जन्मदिन पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। सभी बालिकाओं को अतिथियों द्वारा भौक्षणिक किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इसी के साथ तीन माह तक की बालिकाओं को भी स्वास्थ्य किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के आयोजन में अहम भागीदार रहे हेल्पेज इंडिया के केदार भार्मा, स्माईल फाउंडोन के संजय जोाी, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा और जिला आा समन्वयक राको भाटी को प्रोत्साहन स्वरूप प्रास्ति पत्र दिया गया।
इस मौके पर जनसमूदाय को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख मदनकौर ने कहा कि समय के साथ बेटी के प्रति हमारी सोच में बदलाव आया है और यह बदलाव सकारात्मक है। सरकार द्वारा जहां बेटी बचाने के संदेश के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में बाडमेर में आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में पूरे राज्य के लिए एक मिशाल है, जिसका अनुसरण राज्य के कई अन्य जिले भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटी को लेकर केवल चिंतन करना रास्ता नहीं निकालेगी, इसके लिए सही में निरंतर प्रयास करते रहने पड़ेंगे। समय बदला है और समय के साथसाथ हमें भी बदलना है वह तभी संभव होगा जब शुरूआत हम खुद से करेंगे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान आज की जरूरत है क्योंकि कन्या भू्रण हत्या करके हम कुदरत और भगवान के कायदों से खिलवाड़ कर रहा है। हमारी भारतीय संस्कृति में ॔मां’ को सबसे पूजनीय माना गया है, लेकिन उसी ॔मां’ की कोख से बेटी को दूर कर रहे हैं जो कि किसी भी तरह से सही नहीं है। हम किसी और पर बदलाव की बात डालते रहेंगे तब तक बदलाव संभव नहीं है। इस मौके पर नगर परिशद चेयनपर्सन उशा जैन ने कहा कि आज का दौर बेटी के लिए बहुत कुछ करने का दौर है और हमें बेटी के लिए अपने प्रयास लगातार जारी रखने होंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाडमेर में किया जा रहा कार्य काबिलेतारीफ है। इस अवसर पर चौहटन प्रधान शमा खान ने कहा कि बेटियां उम्मीद की रोशनी है और इसी रोशनी से पूरा जहां रोशन होता है। आज जहां हमारे मुफतलिस इलाकों में बेटी को बचाने की बात पूरजोर तरीके से हो रही है। हमें अपने जैहन और जमीर की सुनते हुए बेटी को सुनहरा कल देना होगा। इस मौके पर प्रधान धाईदेवी, रघुवीरसिंह तामलोर, केयर्न अधिकारी महेश अय्यर और सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने भी संबोधित किया।
हवन में दी आहुतियां
राज्य में अपने आप में पहली बार आयोजित हुए इस अनूठे आयोजन में कोख में मारी जा चुकी बेटियों की आत्मिक शांति और भविश्य में ऐसे कुकृत्य न हो इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सद्बुद्धि देने के लिए हवन आयोजित किया गया। जिसमें जिला प्रमुख मदनकौर, पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, नगर परिशद चेयरपर्सन उशा जैन, बाडमेर पंचायत समिति प्रधान धाईदेवी, चौहटन पंचायत समिति प्रधान शमा खान, छात्र संघ अध्यक्ष रघुवीरसिंह तामलोर, केयर्न अधिकारी महेश अय्यर और सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह सहित छात्रछात्राओं ने आहुतियां दी। पूरे कार्यक्रम के दौरान पंडित ललित जोशी ने मंत्रोचारण करके पूर्ण हिंदु रीतिरिवाज के साथ शांति व सद्बुद्धि यज्ञ को संपन करवाया। मुख्य यजमान के तौर पर आयुश चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र चौधरी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला चौधरी मौजूद थी।
ली शपथ, बजाई थाली
सोमवार को रोज आयोजित इस कार्यक्रम में बेटी बचाने के लिए मंच द्वारा सभी को शपथ दिलाई गई। इसमें बेटी के जन्म पर थाली बजाने, बेटी का जन्मदिन मनाने और इसके लिए आमजन को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। वहीं बेटे के जन्म पर बजने वाली मंगल थाली को इस आयोजन में प्रतिकात्मक तौर पर और आमजन को प्रेरित करने के लिए बेटी के जन्म पर भी थाली बजाई गई।
काटा केक, दिए उपहार
बेटी के नाम रहे इस आयोजन में तीन वशीर्य 22 बेटियों के जन्मदिन पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। सभी बालिकाओं को अतिथियों द्वारा भौक्षणिक किट उपहार स्वरूप प्रदान की गई। इसी के साथ तीन माह तक की बालिकाओं को भी स्वास्थ्य किट प्रदान की गई। कार्यक्रम के आयोजन में अहम भागीदार रहे हेल्पेज इंडिया के केदार भार्मा, स्माईल फाउंडोन के संजय जोाी, जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई, जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा और जिला आा समन्वयक राको भाटी को प्रोत्साहन स्वरूप प्रास्ति पत्र दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें