रविवार, 24 फ़रवरी 2013

बाड़मेर के गाजी खान और मेहरदीन को अकादमी पुरस्कार ,स्वरुप खान को युवा पुरस्कार



संगीत नाटक अकादमी पुरस्कारों की घोषणा

बाड़मेर के गाजी खान और मेहरदीन को अकादमी पुरस्कार ,स्वरुप खान को युवा पुरस्कार 

जोधपुर. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी का सर्वोच्च सम्मान 'फैलोशिप' वरिष्ठ नाट्य निर्देशक रमेश बोराणा को प्रदान किया जाएगा। यह घोषणा शनिवार को आयोजित अकादमी साधारण सभा की बैठक में की गई। अध्यक्ष डॉ. अर्जुनदेव चारण ने बताया कि बोराणा को पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रुपए नकद, ताम्रपत्र व श्रीफल दिया जाएगा। चारण ने बताया कि वर्ष 2012-13 के लिए 13 कलाकारों को विभिन्न विधाओं में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इनमें भवदीप (जयपुर) व शकूर खां (जोधपुर) को शास्त्रीय गायन, बसंत काबरा (जोधपुर) को सरोद वादन, महुआ (जोधपुर) व डॉ. ज्योति भारती गोस्वामी (जयपुर) को कथक नृत्य, गाजी खां मांगणियार (बाड़मेर) को लोक संगीत, मेहरदीन लंगा (बाड़मेर) को लोक वाद्य वादन, मांगीबाई (पादरला) को लोकनृत्य, प्रेम भंडारी (उदयपुर)को सुगम संगीत, डॉ. रवि चतुर्वेदी (जयपुर)को रंगमंच, श्याम पंवार (जोधपुर) को रंगमंच का अवार्ड मिलेगा।



शिशुपाल खिलाड़ी (नागौर) को लोकनाट्य, केसी मालू (जयपुर) को समग्र कला साधना के लिए अकादमी का अवॉर्ड दिया जाएगा।

युवा व बाल पुरस्कार

चारण ने बताया कि युवा पुरस्कार के लिए समर्थ जानवे (उदयपुर), मोहम्मद अमान (जयपुर) को शास्त्रीय गायन, साबिर खां (मुंबई)को सारंगी वादन, गरिमा भार्गव (कोटा) को कथक नृत्य, स्वरूप खां मांगणियार (बाड़मेर) लोक गायन, संदीप आचार्य (बीकानेर) को सुगम संगीत, राजेंद्र पांचाल (कोटा) रंगमंच निर्देशन, गगन मिश्रा (जयपुर) को रंगमंच (अभिनय) का चयन किया गया है। बाल पुरस्कारों में आस्था सक्सेना (कोटा) को शास्त्रीय गायन व अजमत हुसैन (जयपुर) का गायन में चयन हुआ है। इन्हें 11 हजार रुपए नकद व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें