सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

ट्रैक पर डेढ़ इंच का क्रेक, आधा घंटा खड़ी रही कालका

ट्रैक पर डेढ़ इंच का क्रेक, आधा घंटा खड़ी रही कालका 


ट्रैकमैन की सजगता से टला बड़ा हादसा, पहले ट्रैक से गुजर चुकी थी मालानी एक्सप्रेस


बालोतराबाड़मेर-जोधपुर रेलवे ट्रैक पर बालोतरा-जानियाना के बीच रविवार सवेरे करीब डेढ़ इंच का बड़ा क्रेक आ गया। सुबह साढ़े सात बजे इस ट्रैक से मालाणी (बाड़मेर-दिल्ली) एक्सप्रेस के गुजर जाने के बाद ट्रैकमैन को यह क्रेक नजर आया। इसके बाद ट्रैकमैन ने सजगता दिखाते हुए बाड़मेर की ओर से आ रही कालका (बाड़मेर-हरिद्वार) एक्सप्रेस को क्रेक से पहले ही रुकवा दिया। इस दरम्यान करीब आधा घंटे तक कालका एक्सप्रेस को रोके रखना पड़ा।


धीमी गति से पार करवाया कालका को 

घटना रविवार अलसुबह की है। करीब साढ़े सात बजे जोधपुर की ओर से आने वाली मालाणी एक्सप्रेस इस ट्रैक से गुजरी तो बाद में जानियाना का सीनियर ट्रैकमैन लाखाराम ट्रैक जांचते हुए उधर से गुजरा। उसने देखा कि पटरी पर करीब डेढ़ इंच बड़ा क्रेक आया हुआ है। इस पर लाखाराम ने एसआरपीडब्ल्यूएस किशनाराम को इसकी सूचना दी और बालोतरा की ओर से जोधपुर जा रही कालका एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर क्रेक से पहले ही रुकवा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची गैंगमैनों की टीम ने क्रेक को पहले अस्थायी रूप से ठीक कर कालका को धीमी गति से पार करवाया और फिर बाद में क्रेक को पूरी तरह दुरुस्त किया गया। इस दरम्यान करीब आधा घंटे कालका एक्सप्रेस होटलू सरहद में खड़ी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें