शनिवार, 26 जनवरी 2013

बाडमेर गणतन्त्र दिवस हशोर्ल्लास से मनाया गया



अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान ने ली सलामी

गणतन्त्र दिवस हशोर्ल्लास से मनाया गया


बाडमेर, 26 जनवरी। गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह भानिवार को आदर्श स्टेडियम में हशोर्ल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान ने प्रातः 9.00 ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान ने सभी को गणतन्त्र दिवस की भाुभकामनाएं दी तथा सभी के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री आोक गहलोत ने गत चार वशोर में विकास एवं जनहित में अहम कदम उठाए है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना के तहत दो रूपये प्रतिकिलो की दर से गरीब परिवारों को प्रतिमाह 25 किलो गेहॅू मिलना सुनिचत किया गया है। बाडमेर जिले में इस योजना के तहत एक लाख पन्द्रह हजार पांच सौ छब्बीस बीपीएल तथा तीस हजार से ज्यादा स्टेट बीपीएल परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के तहत सभी राजकीय चिकित्सालयों में सभी रोगियों को सर्वाधिक आवयक दवाईयां नि:ाुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में कुल 97 नि:ाुल्क दवा वितरण केन्द्रों के माध्यम से सतरह लाख से अधिक मरीजों को लाभान्वित किया जा चुका है। राज्य सरकार का यह प्रयास अत्यन्त लोकप्रिय होने से काबिले तारीफ है।

खान ने कहा कि प्रदो में 15 अगस्त, 12 से मुख्यमंत्री पाुधन नि:ाुल्क दवा योजना लागू की गई है जिससे पाु चिकित्सालयों में पाुधन की चिकित्सा हेतु नि:ाुल्क दवाईयां उपलब्ध कराई जाकर पाुपालकों को राहत दी गई है। उन्होने कहा कि जननी िु सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी प्रसूताओं एवं नवजात िुओं को सरकारी चिकित्सा संस्थाओं में सभी प्रकार की नि:ाुल्क सेवाएं एवं परिवहन उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोश राज्य के असाध्य रोग से पीडित बीपीएल परिवारों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के अन्तर्गत आउटडोर एवं इण्डोर चिकित्सा पूर्ण रूप से मुफ्त है तथा चिकित्सकीय व्यय की कोई सीमा नहीं है। इस योजना के तहत बाडमेर जिले में अब तक 5724 बीपीएल मरीज लाभान्वित हुए है।

उन्होने कहा कि प्रासन भाहरों के संग अभियान के तहत बाडमेर नगर परिशद द्वारा सो तीन हजार से अधिक पट्टे जारी किए गए है। इसी प्रकार नगर पालिका बालोतरा द्वारा ाई हजार से अधिक पट्टे जारी किए गए है तथा बाडमेर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। 10 जनवरी से प्रारम्भ हुए प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर िविर आयोजित किए जाकर विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम को और साक्त किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदो में पहली बार सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 लागू किया गया है।

आदार स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान ने ध्वजारोहण के पचात मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक महेन्द्रसिंह भाटी के नेतृत्व में बीएसएफ, राजस्थान पुलिस, बोर्डर एवं अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एनसीसी, एनएसएस स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं के दल, स्काउट तथा गाईड की टुकडियों ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पचात महामहिम राज्यपाल के सन्दो का अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित द्वारा पठन किया गया।

इसके पचात पुलिस बैण्ड द्वारा धुन प्रसारित की गई। इसके बाद राजकीय िक्षण संस्थाओं के लगभग 2000 छात्रछात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदार्न किया गया तथा इन्ही छात्रछात्राओं द्वारा सामूहिक गान की भानदार प्रस्तुति दी गई। इसी क्रम में 200 से अधिक बालचरों द्वारा पिरामिट प्रदार्न किया गया। 

इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृश्ट कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रासन की तरफ से मुख्य अतिथि द्वारा प्रास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके बाद रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बालिकाओं द्वारा सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न िक्षण संस्थाओं तथा सरकारी विभागों द्वारा अलग अलग विशयों पर तैयार झांकियों का प्रदार्न किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की झांकी प्रथम, पंचायत समिति बाडमेर की झांकी द्वितीय तथा वन विभाग एवं तहसील कार्यालय बाडमेर की झांकी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।

समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, सांसद हरीा चौधरी बाडमेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ, नगर परिशद बाडमेर अध्यक्ष उशा जैन, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत पुलिस, प्रासन, सेना, वायुसेना, बीएसएफ के अनेक अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने हिस्सा लिया। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री प्रवक्ता मुको पचौरी तथा अध्यापिका सुश्री रूपाली भार्मा द्वारा की गई।

समूचे जिले में गणतन्त्र दिवस पूर्ण हशोर्ल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकशर्क रोानी की व्यवस्था की गई थी।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें