मंगलवार, 25 दिसंबर 2012

डॉ.चारण को केंद्रीय नाटक अकादमी पुरस्कार

डॉ.चारण को केंद्रीय नाटक अकादमी पुरस्कार

जोधपुर। प्रख्यात राजस्थानी साहित्यकार व नाटककार डॉ. अर्जुनदेव चारण को केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी की ओर से संपूर्ण नाट्य लेखन पर पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। अकादमी सचिव हेलन आचार्य ने बताया कि पुरस्कार के तहत उन्हें एक लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

डॉ. चारण को डा.ॅ चारण को उनके काव्य संग्रह घर तो एक नाम है भरोसे रौ...पर वर्ष 2011 के लिए हाल ही में के के बिड़ला फाउंडेशन का बिहारी पुरस्कार प्रदान किया गया था। वे राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने राजस्थानी में कुल 17 नाटक लिखे हैं। जिनमें धर्मजुद्ध, जेठवा ऊजली, मुक्ति गाथा, तत्वमसी, बोल म्हारी मछली इत्तो पाणी, जातरा, अजे सैं बाकी है, बलिदान सत्याग्रह और जम लीला आदि प्रमुख हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें