दहेज पीडिताओं का दुखड़ा
बीकानेर। दहेज के लिए प्रताडित महिलाएं पुलिस की ढुलमुल नीति से आक्रोशित है। पीडित महिलाएं सोमवार को कलक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी। दहेज प्रताडित महिलाओं ने बलात्कार पीडितों को भी शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने जिला कलक्टर के माध्यम से गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
बाद में पीडित महिलाएं सावधान संस्थान के दिनेशसिंह भदौरिया के साथ कलक्टर आरती डोगरा व एसपी राकेश सक्सेना से मिली और आपबीती बताई। सक्सेना ने मामलों की जांच के लिए सीओ सिटी अनुकृति उज्जैनिया को निर्देश दिए। एसपी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में विमला, नथीदेवी, रामप्यारी, भंवरी, सुमित, प्रियंका, नेहा भाटी, धनेश्वरी, अनिता, मोहनी आदि शामिल थी।
झगड़े में चले लाठी-सरिए, दो पीबीएम में
रामपुरिया रोड पर भार्गवों के मोहल्ले में सोमवार सुबह दो गुटों में मारपीट हुई और दोनों ओर से लाठी-सरिए चले। इससे चार-पांच जनों के चोटें आई। इनमें से दो जनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली में मामले दर्ज कराए हैं।
एक पक्ष से सुनील भार्गव ने रिपोर्ट में कहा कि रविवार रात नरेश व नरसी ने उसके साथ गाली गलौच की थी। इसका उलाहना देकर राजीनामे के लिए वह इनके घर गया तो सुरेश, हनुमान, बजरंग, नरेश, श्यामलाल व विजय ने लाठी व सरिए से उस पर वार किए। इससे वह घायल हो गया। दूसरे पक्ष से श्यामसुन्दर ने रिपार्ट मेंं कहा कि सोमवार सुबह सुनील, सुरेश, महेश व अन्य ने मारपीट की।
बीकानेर। दहेज के लिए प्रताडित महिलाएं पुलिस की ढुलमुल नीति से आक्रोशित है। पीडित महिलाएं सोमवार को कलक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठी। दहेज प्रताडित महिलाओं ने बलात्कार पीडितों को भी शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने जिला कलक्टर के माध्यम से गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
बाद में पीडित महिलाएं सावधान संस्थान के दिनेशसिंह भदौरिया के साथ कलक्टर आरती डोगरा व एसपी राकेश सक्सेना से मिली और आपबीती बताई। सक्सेना ने मामलों की जांच के लिए सीओ सिटी अनुकृति उज्जैनिया को निर्देश दिए। एसपी से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में विमला, नथीदेवी, रामप्यारी, भंवरी, सुमित, प्रियंका, नेहा भाटी, धनेश्वरी, अनिता, मोहनी आदि शामिल थी।
झगड़े में चले लाठी-सरिए, दो पीबीएम में
रामपुरिया रोड पर भार्गवों के मोहल्ले में सोमवार सुबह दो गुटों में मारपीट हुई और दोनों ओर से लाठी-सरिए चले। इससे चार-पांच जनों के चोटें आई। इनमें से दो जनों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने सिटी कोतवाली में मामले दर्ज कराए हैं।
एक पक्ष से सुनील भार्गव ने रिपोर्ट में कहा कि रविवार रात नरेश व नरसी ने उसके साथ गाली गलौच की थी। इसका उलाहना देकर राजीनामे के लिए वह इनके घर गया तो सुरेश, हनुमान, बजरंग, नरेश, श्यामलाल व विजय ने लाठी व सरिए से उस पर वार किए। इससे वह घायल हो गया। दूसरे पक्ष से श्यामसुन्दर ने रिपार्ट मेंं कहा कि सोमवार सुबह सुनील, सुरेश, महेश व अन्य ने मारपीट की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें