बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने
जोधपुर में पाक विस्थापित डॉक्टरों व परिवारों के षिविरों मे किया दौरा,
समस्याओं को संसद मे उठाने का दिया आष्वासन
नई दिल्ली। 17 दिसम्बर 2012। रविवार को बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने पाकिस्तान से आये हुये डॉक्टरों व पाकिस्तान से सिरसा होकर आये हिन्दू परिवारों के षिविरों का दौरा किया। षिविर में लोगों ने बताया कि पाकिस्तान से आने के लिए उन्हे जोधुपर के लिए वीजा नहीं दिया गया इसलिए हमने सिरसा (हरियाणा) का वीजा लेकर भारत आ गये, जबकि हमारा सिरसा से कोई संबंध नहीं है। हम जोधपुर से गये हुये है। सभी 327 सदस्य मेघवाल है जो अनुसूचित जाति के है। सिरसा में 22 साल से नागरिकता नहीं मिलने के कारण अभी जोधपुर मे आ गये है। इन मे से 24 सदस्यों की नागरिकता का इंतजार करते करते मौत भी हो चुकी है। नागरिकता नहीं मिलने से कहीं भी आ जा नहीं सकते है, शादीयां नहीं कर सकते है तथा पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते है। सीमान्त लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा ने यह मामला मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सामने रखने की मांग की है। संासद अर्जुन मेघवाल ने संसद की एस.सी. व एस.टी. कल्याण समिति का दौरा जोधपुर करवाने तथा संसद मे पुनः मामला उठाने का आष्वासन दिया है।
पाकिस्तान से आये हुये मेड़िकल ग्रेजुएट डॉक्टरों से बीकानेर सांसद ने मुलाकात की। मुलाकात में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें 12 साल से नागरिकता नहीं मिली है, जिससे वो कहीं पर भी प्रेक्टिस नहीं कर सकते है। मेड़िकल कॉसिल ऑफ इण्डिया द्वारा प्रेक्टिस करने की अनुमति नहीं दी जाती है जिससे उनका भविष्य अध्ंाकार मे हैं तथा रोजगार भी नहीं मिल रहा है। सांसद मेघवाल ने डॉक्टरों का मामला स्वास्थ्य मंत्रालय, मानवधिकार आयेाग तथा मेड़िकल कॉसिल ऑफ इण्डिया मे उठाने का आष्वासन दिया।
नई दिल्ली। 17 दिसम्बर 2012। रविवार को बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने पाकिस्तान से आये हुये डॉक्टरों व पाकिस्तान से सिरसा होकर आये हिन्दू परिवारों के षिविरों का दौरा किया। षिविर में लोगों ने बताया कि पाकिस्तान से आने के लिए उन्हे जोधुपर के लिए वीजा नहीं दिया गया इसलिए हमने सिरसा (हरियाणा) का वीजा लेकर भारत आ गये, जबकि हमारा सिरसा से कोई संबंध नहीं है। हम जोधपुर से गये हुये है। सभी 327 सदस्य मेघवाल है जो अनुसूचित जाति के है। सिरसा में 22 साल से नागरिकता नहीं मिलने के कारण अभी जोधपुर मे आ गये है। इन मे से 24 सदस्यों की नागरिकता का इंतजार करते करते मौत भी हो चुकी है। नागरिकता नहीं मिलने से कहीं भी आ जा नहीं सकते है, शादीयां नहीं कर सकते है तथा पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते है। सीमान्त लोक संगठन के अध्यक्ष हिन्दू सिंह सोढ़ा ने यह मामला मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सामने रखने की मांग की है। संासद अर्जुन मेघवाल ने संसद की एस.सी. व एस.टी. कल्याण समिति का दौरा जोधपुर करवाने तथा संसद मे पुनः मामला उठाने का आष्वासन दिया है।
पाकिस्तान से आये हुये मेड़िकल ग्रेजुएट डॉक्टरों से बीकानेर सांसद ने मुलाकात की। मुलाकात में डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें 12 साल से नागरिकता नहीं मिली है, जिससे वो कहीं पर भी प्रेक्टिस नहीं कर सकते है। मेड़िकल कॉसिल ऑफ इण्डिया द्वारा प्रेक्टिस करने की अनुमति नहीं दी जाती है जिससे उनका भविष्य अध्ंाकार मे हैं तथा रोजगार भी नहीं मिल रहा है। सांसद मेघवाल ने डॉक्टरों का मामला स्वास्थ्य मंत्रालय, मानवधिकार आयेाग तथा मेड़िकल कॉसिल ऑफ इण्डिया मे उठाने का आष्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें