- कारगिल के हीरो शहीद भीखाराम के परिवार को बिजली का कनेक्सन के लिए लड़नी पड रही है जंग
यातनाएं दीं। यहां तक कि इन वीरों के अंग-भंग कर डाले तथा शरीर को गर्म
सरिये व सिगरेट से दागा गया। पाकिस्तान ने 9 जून, 1999 को इन शहीदों के
शव भारतीय अधिकारियों को सौंपे। अब इन शहीदों के परिवार अपनी अपनी जंग
लड़ रहे शहीद कैप्टन सौरभ को इंसाफ दिलाने के लिए 13 साल से लड़ रहे उनके
रिटायर्ड साइंटिस्ट पिता एन. के. कालिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका
दायर करते हुए गुहार लगाई है वही शहीद भीखाराम का पूरा भी एक जंग लड़
रहा है शहीद भीखाराम का परिवार बिजली के कनेक्सन के लिए एक लड़ाई लड़
रहा है सबसे चोकने वाली बात यह है कि पतासर गाव कई घरो में बिजली के
कनेसन है लेकिन राजनीति करने के चलते शहीद भीखाराम के घर में 13 साल से
बजली का कनेक्सन नहीं है शहीद भीखाराम का परिवार आज भी भी मुलभुत
सविधाओ के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है
4 जाट रेजिमेंट में कमिशन मिलने के ठीक बाद
कैप्टन सौरभ कालिया को करगिल में पोस्टिंग दी गई थी। मई 1999 में कैप्टन
सौरभ कालिया अपने 5 साथियों अर्जुन राम, भंवर लाल, भीखाराम, मूला राम व
नरेश सिंह के साथ गश्त पर गए थे। 15 मई, 1999 को पाक सेना ने इन्हें बंदी
बना लिया तथा 22 दिनों तक अमानवीय यातनाएं दीं। शहीद भिखराम के भाई
पदमराम के अनुसार जब हमारे घर शव आया था तो पूरा अंग भग किया हुआ था
हमारा पूरा परिवार आज भी शहीद मेजर सोरब कालिया के पिता एन. के. कालिया
के साथ रहकर लड़ाई लड़ रहा है शहीद भिखराम के भाई पदमराम के अनुसार एक
सैनिक रणक्षेत्र में सीने पर दुश्मनों की गोली झेलकर मरना चाहता है न कि
कई दिनों तक प्रताड़ित होते हुए। भिखराम भी कारगिल युद्ध के दौरान
पाकिस्तानी सैनिकों के हत्थे चढ़ गए। पाकिस्तान ने उनका बुरी तरह क्षत
विक्षत शव कुछ दिनों बाद भारत को सौंपा था। हमें इस बात की ख़ुशी है कि
हमारे भाई अपने वतन के लिए शहीद हुआ लेकिन इस बात का बहुत दुख है कि
हम केवल इतना चाहते हैं कि इस अमानवीय कृत्य के पीछे जो भी हों उनकी
पहचान की जाए और उन्हें असाधारण सजा दी जानी चाहिए। ताकि संसार में कहीं
भी इसके बाद किसी भी सैनिक की हालत मेरे बेटे एवं उसके साथियों की तरह न
हो
शहीद भिखराम के पिता
चेनाराम के अनुसार हमारे परिवार को इस बात की ख़ुशी है कि हमारा बेटा अपने
देश के कुछ काम तो आया लेकिन अब जो नेता और सरकार जो हमारे साथ क्र रही
है उससे हमे बड़ी ठेश पहुचती है हमने शहीद भिखराम की पत्नी भवरी देवी के
नाम से बिजली के कनेक्सन की फाइल 2007 में लगे थी लेकिन अभी तक हम इस के
लिए लम्बी जंग लड़ रहे है सबसे चोकने वाली बात यह है कि पुरे गाव में
बिजली के कई घरो में कनेक्सन है लेकिन हमें राजनीति के चलते भेदभाव
किया जा रहा यह कहा तक जायज है
शहीद भीखराम के भाई
पदमराम के अनुसार सरकार ने हमें एक पेट्रोल पम्प ,एक मुरबा .और 5 लाख
रूपए का मुआजा दिया है लेकिन हमारा पूरा परिवार बिजली के कनेक्शन के लिए
एक जंग लड़ रहा है सबसे मजे कि बात यह है कि हमारे गाव में कई घरो में
बिजली के कनेक्शन है लेकिन राजनितिक कारणों के चलते हमें बिजली का
कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है हम लोगो करीब 13 साल से सरकार दफ्तरों के
चक्कर निकाल रहे है और छोटो से बड़े नेता तक के पास अपनी अर्जी लगा दी
लेकिन कोई हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है और ऐसा ही कुछ हाल गाव में
पानी और सडक का है
शहीद भीखराम के भाई
पदमराम के अनुसार जब मेरा भाई भिखराम शहीद हुआ था तो कई नेता हमारे घर आए
थे और हमें यह विश्वास दिलाया था कि सरकार आपकी हर संभव मदद करगे उनमे से
एक वर्तमान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस समय कहा था कि हम
आपको हर मुलभुत सविधा देगे लेकिन आप हकीकत क्या है आप खुद देख सकते हो
आज भी हम बिजली अपनी के लिए तरस रहे है अब तो हमने बिजली पानी सडक को तो
उमीद ही छोड़ दी है
वह इस पुरे मामले पर
बिजली विभाग पचपदरा केसहायक अभियंता सुनील दवे का कहना है कि शहीद भिखराम के
परिवार वाले कुछ रोज पहले मुझसे मिले थे जल्द ही फ़ाइल् के देख क्र हर
संभव मादा की जाएगी
वही इस मामले में
बालोतरा उपखंड अधिकारी कमलेश कुमार के अनुसार इस तरह का कोई भी मामला
हमारे धयान में नहीं आया है लेकिन ऐसा कुछ है तो हम शहीद भिखराम के
परिवार की पूरी मदद करेगे
दरसल यह हकीकत है
भारत में शहीद परिवार की ..........जहा सरकार कहने को तो यह कहती नजर
आती है कि हम शहीद के परिवार वाले की हर संभव मदद करते है लेकिन आज
राजस्थान में शहीद परिवार किस'डोर से गुजर रहे है वह आप खुद देख सकते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें