सोमवार, 24 दिसंबर 2012

जल्द ही हमबिस्तर हो जाते है चैटिंग करने वाले

नई दिल्ली। इंटरनेट पर चैटिंग के बाद एक-दूसरे से मिलने वाले लोग जल्दी ही हम-बिस्तर हो जाते हैं। जबकि रीयल लाइफ में मिलने वाले कपल्स को इस हद तक जाने में सालों लग जाते हैं और फिर यह भी जरूरी नहीं कि उनके बीच सेक्स हो भी जाए। हाल ही में एक फिटनेस मैग्जीन द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक, सोशल नेटवकिंüग साइट्स के जरिए संपर्क में आने वाली पांच लडकियों में से चार और पांच लडकों में से तीन अपने ऑनलाइन पार्टनर के साथ बहुत कम समय में सेक्स तक पहुंच जाते हैं। जल्द ही हमबिस्तर हो जाते है चैटिंग करने वाले 
रिलेशनशिप काउंसिलर्स इस सर्वे से कतई हैरान नहीं हैं। उनका कहना है कि रीयल लाइफ रिलेशंस की बजाय वर्चुअल रिलेशनशिप में दूरियां तेजी से कम होती हैं। दरअसल, आमने-सामने मिलने पर कपल्स कहीं न कहीं शर्म महसूस करते हैं। उन्हें ओपन होने में वक्तलगता है और आसपास के लोगों की भी झिझक रहती है। जबकि ऑनलाइन मिलने वाले कपल्स के साथ ऎसी कोई परेशानी नहीं है। इसलिए वे सीधे सेक्स की बात तक पहुंच सकते हैं।

जाहिर है आमने-सामने नहीं होने की वजह से उन्हें झिझक भी कम ही होती है। आप एक-दूसरे के चेहरे के भावों को नहीं देख सकते हैं, ऎसे में उनके लिए "आई लव यू" से लेकर बेडरूम सेक्स तक की बातें करना आसान है। सोशल नेटवकिंüग साइट्स के माध्यम से मिलने वाले कपल्स के बीच कम समय में सैक्सुअल संबंध बनना युवा पीढी की तेज भागने वाली सोच का नतीजा है। यह सही है कि सोशल साइट्स पर पार्टनर के बीच सैक्सुअल संबंधों का चलन बढ रहा है, लेकिन इस राह में धोखे भी कम नहीं है। हर इंसान एक जैसा नहीं होता। कुछ लोग सोशल साइट्स पर अपनी गलत जानकारी देकर लडकियों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें फंसाकर वे उनके अश्लील वीडियो बनाते हैं या फिर उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल करके उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। ऎसे में, सिर्फ सेक्स की चाहत में इस राह पर आगे बढने से पहले सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें