सोमवार, 24 दिसंबर 2012

डिप्‍टी सीएम के घर मिला 1.9 किलो सोना, 37 किलो चांदी



बेंगलुरू. बीजेपी शासित कर्नाटक सरकार में डिप्‍टी सीएम के एस ईश्वरप्पा के घर और दफ्तर से 1.9 किलो सोना, 37 किलो चांदी और 10.9 लाख रुपये की नकदी मिली है। पद का दुरूपयोग करके धन जमा करने के संबंध में एक निजी शिकायत के आधार पर लोकायुक्त अदालत के निर्देश पर लोकायुक्त पुलिस ने ईश्वरप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
डिप्‍टी सीएम के घर मिला 1.9 किलो सोना, 37 किलो चांदी 
लोकायुक्‍त पुलिस ने सबूतों की तलाश में सोमवार को ईश्वरप्पा के बेंगलुरू स्थित और उनके गृह नगर शिमोगा स्थित आवासों पर छापेमारी की। ईश्वरप्पा कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं।

एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के डर से ईश्वरप्पा और उनके पारिवार के लोगों ने शिमोगा की अदालत में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है। इस याचिका पर 27 दिसम्बर को सुनवाई होगी।

1 टिप्पणी:

  1. अब तो स्पष्ट हो गया है कि रामभक्त बी.जे.पी. से श्रीराम ने भी मुंह मोड़ लिया है तभी तो पकडे जा रहे हैं नेता !

    जवाब देंहटाएं