रविवार, 16 दिसंबर 2012

बाड़मेर जोधपुर में विजय दिवस मनाया गया


16 दिसम्बर का दिन भारतीय इतिहास का गौरवशाली दिन

बाड़मेर जोधपुर में विजय दिवस मनाया गया


बाड़मेर गौरव सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर अध्यक्ष केप्टन हीरसिंह भाटी एवं केप्टन खेमाराम चौधरी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गौरव सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर एवं नगरपरिशद बाड़मेर के सयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति विजय दिवस के अवसर पर 16 दिसम्बर 2012 को प्रातः 11 बजे स्थानीय शहीद चौराहे पर विजय दिवस समारोह आयोजित किया गया । 16 दिसम्बर का दिन भारतीय इतिहास का गौरवशाली दिन है इस दिन पाकिस्तानी सेना के लेफिनेन्ट जनरल नियाजी ने अपने लगभग एक लाख सैनिको के साथ भारतीय सेना के कमाण्ड़र जनरल अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इस युद्व के दौरान लेफिनेन्ट जनरल सगतसिंह व जनरल मानेक्शा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस युद्व के दौरान भारतीय सेना के चार हजार रणबांकुरो ने अपनी शहादत दी थी। भारतीय सेना की गौरवपूर्ण विजय व रणबांकुरो की शहादत को श्रृंद्वाजली देकर अक्षुण बनाये रखने के लिये यह दिवस विजय दिवस के रुप में मनाया गया । जिला मुख्यालय पर आयोजित इस समारोह में आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ व राजस्थान पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहेंगे एवं जवानो द्वारा गार्ड ऑफ आनर दिया गया । शहीद परिवारो को इस मौके पर सम्मानित किया गया ।


विजय दिवस : श्रृद्घांजलि समारोह

जोधपुर 16 दिसंबर 1971 भारतीय सेना के इतिहास का सुनहरा क्षण है। 1971 के भारतपाक युद्ध में हमारे वीर जवानों ने साहस, वीरता और बलिदान से पाकिस्तानी फौज को करारी शिकस्त दी। इस जीत ने भारत के इतिहास का रूख बदल दिया और भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा।

विजय दिवस के अवसर पर जोधपुर कैन्ट में कोणाक्रर युद्ध स्मारक के पावन प्रांगण में श्रृद्घांजलि समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में लेफि्टनेन्ट जनरल एम एम एस राय, जी ओ सी, डेजर्ट कोर ने सेना के वरिष्ठ अफसर और जवानों की उपस्थिति में शहीदों को श्रृद्घांजलि अर्पित की।

भारतीय सेना का गौरवमय इतिहास आज के सैनिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है। आज भी सैनिक कठिन कार्य और मुश्किल हालात का सामना, दृ़ निश्चय और आत्मविश्वास से करते हैं। डेजर्ट कोर भारतीय सैनिक को सलाम करता है। ॔मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना फेंक, मातृभूमि पर शीश च़ाने, जिस पथ पर जाऐं वीर अनेक’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें