सोमवार, 24 दिसंबर 2012

आजादी के बाद अंग्रेजों ने जो संस्कार छोड़े, उनको कांग्रेस ने अपना लिया है



जोधपुर.पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि आजादी के बाद अंग्रेजों ने जो संस्कार छोड़े, उनको कांग्रेस ने अपना लिया है। यही वजह है कि कांग्रेस देश के लोगों को तो भूल रही है और विदेशी लोगों को यहां लाकर पनपाना चाहती है।

अरे ...कांग्रेस के बारे में यह क्या कह रही हैं वसुंधरा!
वसुंधरा ने रविवार को यहां पोलो ग्राउंड में स्वदेशी मेले के उद्घाटन समारोह में ये विचार व्यक्त किए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस यह भूल रही है कि हिंदुस्तान के लोगों के पास वो टेक्नोलॉजी और दिमाग है जो विदेश में नौकरी करते हुए मिनटों में हिसाब निबटा लेते हैं, जबकि विदेश के लोगों को ऐसे काम के लिए कैलकुलेटर और कंप्यूटर का उपयोग करना पड़ता है। कांग्रेस शासन पर प्रहार करते हुए वसुंधरा ने कहा ‘देश हो चाहे राजस्थान, चार साल के शासन में लोगों को तकलीफें ही झेलनी पड़ी हैं। 

ऐसे कैसे आगे बढ़ेगा राजस्थान 
वसुंधरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ऐसे फैसले लेगी, लोगों के विकास, प्रदेश में उन्नति की बात नहीं करेगी तो कैसे हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, स्वागताध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत, स्वदेशी मेले के संयोजक पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई ने भी संबोधित किया। संचालन संदीप काबरा व अनिल अग्रवाल ने किया।
वे इस मौके पर एक शेर सुनाते हुए बोलीं, ‘यह नफरत बुरी है न पालो इसे, दिलों में खलिस है निकालो इसे..न तेरा, न मेरा न उसका, ये सबका राजस्थान है, बचा लो इसे..।’ इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, स्वागताध्यक्ष पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत, स्वदेशी मेले के संयोजक पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई ने भी संबोधित किया। संचालन संदीप काबरा व अनिल अग्रवाल ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें