आईपीएस के घर घुसे चोर
जयपुर। राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े पुलिस के घर में चोरी करने से भी नहीं डर रहे हैं। सोमवार को मालवीय नगर निवासी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विपुल चतुर्वेदी के घर दिन दहाड़े तीन चोर घुस गए। हालांकि नौकर की मुस्तैदी से एक बाल अपचारी मौके पर ही पकड़ा गया,लेकिन उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। बाद में पुलिस ने पकड़े गए बाल अपचारी से पूछताछ के आधार पर उसके साथियों को भी धर-दबोचा।
पुलिस ने बताया कि मौजी कॉलोनी निवासी आईपीएस अधिकारी विपुल चतुर्वेदी वर्तमान में विदेश में संयुक्त राष्ट्र के मिशन पर कार्य कर रहे हैं। उनके घर पर सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तीन बाल अपचारी चोरी के इरादे से घुसे। चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे का कुंदा सरिये से तोड़कर घर में प्रवेश किया। एक आरोपी घर के ऊपरी हिस्से में चला गया और दो बाहर ही रूक गए।
घर में घुसे चोर ने अलमारियों को खंगालना शुरू किया। खटपट की आवाज सुन नौकर मिश्रीलाल कमरे में गया और एक बाल अपचारी को पकड़ लिया। नौकर ने ही पुलिस को बुलाया और आरोपी को उनके हवाले कर मामला दर्ज करवाया।
पहले भी पकड़े गए हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों बाल अपचारी मॉडल टाउन में चोरी के मामले में पहले भी पकड़े गए थे। मौके से पकड़ा गया 14 वर्षीय बाल अपचारी खो नागोरिया का रहने वाला है। उससे पूछताछ के बाद मंगलवार सुबह जगतपुरा कच्ची बस्ती निवासी 11 वर्षीय और मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी नौ वर्षीय दोनों बाल अपचारियों को भी धर-दबोचा।
पूरी तैयारी में आए थे
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास चोरी के लिए उपयोगी सारा सामान मिला है। तीनों चोरी के इरादे से ही घर में घूसे थे। उनके पास एक लोहे की छड़,नकब और बोरी मिली है। पूछताछ में बालअपचारियों ने बताया कि कई दिनों से उनकी निगाह इस मकान पर थी। हालांकि उन्हें नहीं पता था कि इसमें नौकर व अधिकारी की बुजुर्ग मां होगी।
जयपुर। राजधानी में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे दिनदहाड़े पुलिस के घर में चोरी करने से भी नहीं डर रहे हैं। सोमवार को मालवीय नगर निवासी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विपुल चतुर्वेदी के घर दिन दहाड़े तीन चोर घुस गए। हालांकि नौकर की मुस्तैदी से एक बाल अपचारी मौके पर ही पकड़ा गया,लेकिन उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। बाद में पुलिस ने पकड़े गए बाल अपचारी से पूछताछ के आधार पर उसके साथियों को भी धर-दबोचा।
पुलिस ने बताया कि मौजी कॉलोनी निवासी आईपीएस अधिकारी विपुल चतुर्वेदी वर्तमान में विदेश में संयुक्त राष्ट्र के मिशन पर कार्य कर रहे हैं। उनके घर पर सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे तीन बाल अपचारी चोरी के इरादे से घुसे। चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे का कुंदा सरिये से तोड़कर घर में प्रवेश किया। एक आरोपी घर के ऊपरी हिस्से में चला गया और दो बाहर ही रूक गए।
घर में घुसे चोर ने अलमारियों को खंगालना शुरू किया। खटपट की आवाज सुन नौकर मिश्रीलाल कमरे में गया और एक बाल अपचारी को पकड़ लिया। नौकर ने ही पुलिस को बुलाया और आरोपी को उनके हवाले कर मामला दर्ज करवाया।
पहले भी पकड़े गए हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों बाल अपचारी मॉडल टाउन में चोरी के मामले में पहले भी पकड़े गए थे। मौके से पकड़ा गया 14 वर्षीय बाल अपचारी खो नागोरिया का रहने वाला है। उससे पूछताछ के बाद मंगलवार सुबह जगतपुरा कच्ची बस्ती निवासी 11 वर्षीय और मनोहरपुरा कच्ची बस्ती निवासी नौ वर्षीय दोनों बाल अपचारियों को भी धर-दबोचा।
पूरी तैयारी में आए थे
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास चोरी के लिए उपयोगी सारा सामान मिला है। तीनों चोरी के इरादे से ही घर में घूसे थे। उनके पास एक लोहे की छड़,नकब और बोरी मिली है। पूछताछ में बालअपचारियों ने बताया कि कई दिनों से उनकी निगाह इस मकान पर थी। हालांकि उन्हें नहीं पता था कि इसमें नौकर व अधिकारी की बुजुर्ग मां होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें