अटल बिहारी वाजपेयी का 88वां जन्मदिन, PM पहुंचे उनके घर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 88 वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अनेक लोगों ने मंगलवार को उनके निवास पर जाकर उन्हें बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की.
मनमोहन सिंह वाजपेयी के निवास, 6-ए कृष्णा मेनन मार्ग पर गए और बीजेपी के वरिष्ठ नेता के साथ तकरीबन 15 मिनट बिताए. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने वाजपेयी को इस अवसर पर गुलदस्ता भेजा.
वाजपेयी को बधाई देने उनके निवास पर सुबह पंहुचने वालों में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी और लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा शामिल हैं.
प्रधानमंत्री के रूप में छह साल के दौरान वाजपेयी ने मई 1998 में पोखरण परमाणु विस्फोट परीक्षण करने का निर्भीक कदम उठाया. उन्हें गठबंधन सरकार चलाने का भी ‘गुरू’ माना जाता है जिन्होंने 24 राजनीतिक दलों के साथ मिल कर राजग सरकार चलाई.
उन्हें बधाई देने पंहुचने वालों में राजनाथ सिंह, शाहनवाज हुसैन, कलराज मिश्र, राजीव प्रताप रूडी, विजय गोयल और अनंत कुमार शामिल हैं. अपने प्रिय नेता के जन्मदिवस के अवसर पर बीजेपी के कुछ नेताओं ने गरीबों को कंबल भी बांटे.
वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था. एक कवि और पत्रकार के रूप में उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत की और बाद में देश के राजनेता के रूप में उभरे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें