48 घंटे में तैयार हुआ 10 मंजिला भवन
मोहाली। यहां एक कारोबारी ने 48 घंटे में 10 मंजिला भवन खड़ा करने का कारनामा कर दिखाया। भवन निर्माण गुरूवार को 4.30 बजे शाम में शुरू हुआ। शुक्रवार शाम तक सात मंजिल तैयार थी।
शनिवार को 48 घंटे बीतने पर लाल और भूरे रंग का 10 मंजिला भवन "इंस्टाकॉम" तैयार हो गया है। सामग्री का निर्माण एक नजदीकी कारखाने में दो महीने से हो रहा था। भवन निर्माण में 200 टन से अधिक इस्पात लग रहा है। भवन निर्माण में पहले से तैयार संरचना वाली सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया।
मोहाली। यहां एक कारोबारी ने 48 घंटे में 10 मंजिला भवन खड़ा करने का कारनामा कर दिखाया। भवन निर्माण गुरूवार को 4.30 बजे शाम में शुरू हुआ। शुक्रवार शाम तक सात मंजिल तैयार थी।
शनिवार को 48 घंटे बीतने पर लाल और भूरे रंग का 10 मंजिला भवन "इंस्टाकॉम" तैयार हो गया है। सामग्री का निर्माण एक नजदीकी कारखाने में दो महीने से हो रहा था। भवन निर्माण में 200 टन से अधिक इस्पात लग रहा है। भवन निर्माण में पहले से तैयार संरचना वाली सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें