स्काउट गाइड झंडा दिवस मनाया
बाड़मेर
बाड़मेर. स्काउट गाइड झंडा दिवस पर झंडा स्टीकर का विमोचन करते कलेक्टर व अन्य।
बाड़मेर
बाड़मेर. स्काउट गाइड झंडा दिवस पर झंडा स्टीकर का विमोचन करते कलेक्टर व अन्य।
राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय के सहयोग से कलेक्ट्रेट में स्काउट गाइड झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर भानू प्रकाश एटूरू ने फ्लैग स्टीकर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड संगठन एक सेवाभावी एवं बालक-बालिकाओं को देश निर्माण का संस्कार देने वाली विश्वव्यापी संस्थान है। उन्होंने संस्थाओं के सदस्यों से इस संस्था को सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आर्थिक संबल देने के लिए जिले के स्काउट गाइड के माध्यम से जन सामान्य को झंडा लगाकर आर्थिक सहयोग करें। डीईओ माध्यमिक गोरधन लाल पंजाबी एवं डीईओ प्रारंभिक पृथ्वीराज दवे ने सभी स्काउट, गाइड को सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह संस्था सेवाभावी संस्था है जिसके द्वारा बालक-बालिकाओं, युवक युवतियों में स्वावलंबन, चरित्र निर्माण, देश निर्माण के संस्कार देते हैं। सीओ स्काउट मनमोहन स्वर्णकार ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से 7 नवंबर को झंडा बिक्री अभियान चला कर एकत्र धनराशि अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन तक आरक्षित कोष में जमा की जाएगी। इस आयोजन के तहत जिला प्रशिक्षण आयुक्त मनोहरलाल शर्मा ने तहसीलदार बद्रीनारायण को स्काउट गाइड झंडा स्टीकर लगाकर संगठन के लिए आर्थिक सहयोग प्राप्त किया।संघ अध्यक्ष जेठमल जैन, रोवर मुलिस्टर कड़ेला सहित कई स्काउट गाइड संस्था से जुड़े नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें