बुधवार, 7 नवंबर 2012

महिला थाना प्रभारी व उनकी पुत्री को डेंगू

महिला थाना प्रभारी व उनकी पुत्री को डेंगू


जालोर जिला मुख्यालय पर डेंगू के दो और रोगियों की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार महिला थाना प्रभारी अनिता रानी व उनकी तीन वर्षीय बेटी में जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई। जिसके बाद उनका डॉ. हेमंत जैन की देखरेख में उपचार चल रहा है।

जिला मुख्यालय पर डेंगू का यह तीसरा रोगी मिला है। इससे पहले शहर की रामदेव कॉलोनी में डेंगू का रोगी मिला था। वहीं जिले में अब तक डेंगू के रोगियों का आंकड़ा 33 के पार पहुंच गया है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल से कुछ ही दूरी पर एसडीएम के निवास के पास ही सरकारी क्वार्टर बने हुए हैं, जहां महिला थाना प्रभारी का निवास है। डेंगू की पुष्टि के बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और मरीज के परिजनों समेत आस पास रहने वालों की ब्लड स्लाइड्स ली गई। साथ ही स्प्रे और नालों में छिड़काव किया गया।

भीनमालत्न शहर के एक निजी अस्पताल में एक ही परिवार के दो सदस्य डेंगू से ग्रसित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार धोराढ़ाल निवासी शैतानसिंह (14) व गजेंद्रसिंह (19) पुत्र भवसिंह राजपूत को बुखार आने पर एक निजी अस्पताल में रक्त की जांच करवाने पर डेंगू पॉजिटिव होना पाया गया। जिन्हें उच्च इलाज के लिए रेफर किया गया।

सायलात्न शहर में में डेंगू का एक मामला सामने आया है। मरीज को डेंगू की पुष्टि होने के बाद चिकित्सक ने उसे इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सायला निवासी बारह वर्षीय नीतेश कुमार पुत्र वागमल पुरोहित को पिछले दो तीन दिनों से बुखार आ रहा था। जिस पर परिजन मंगलवार को उसे यहां के सूरज अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए। इधर, डेंगू होने के संदेह पर जांच की गई तो बालक को डेंगू होने की पुष्टि हुई। इस पर चिकित्सक ने उसे आगे रेफर कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें