बुधवार, 7 नवंबर 2012

राज्यपाल अल्वा ने देखा जूनागढ़



राज्यपाल अल्वा ने देखा जूनागढ़



बीकानेरत्न राज्यपाल मारग्रेट अल्वा मंगलवार को दिनभर व्यस्त रहीं। सुबह साढ़े नौ बजे से शाम सात बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। सबसे पहले वे सुबह साढ़े नौ बजे वेटरनरी विवि पहुंची जहां 186 लाख रुपए से बनने वाले बॉयज हॉस्टल का शिलान्यास किया। यहां से वे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय गईं। बाद में केन्द्रीय कारागार पहुंची और वहां बंदियों से मिली। यहां से वे जूनागढ़ पहुंचीं जहां विभिन्न महलों का अवलोकन किया। दोपहर में लालगढ़ पैलेस पहुंची और वहां एक भोज में शामिल हुई। शाम सवा पांच बजे उन्होंने एक कॉलेज में आयोजित एक समारोह में हिस्सा लिया। राज्यपाल की रवानगी की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। माना जा रहा है कि वे सात नवंबर को गजनेर पैलेस का भ्रमण करेंगी हालांकि अभी तक इस संबंध में अधिकृत कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें