शराब पीकर आए दूल्हे को बैरंग लौटाया
जयपुर/सैंथल। राजधानी से शनिवार रात सैंथल कस्बे गई एक बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा। दूल्हे के शराब पीने और वधू के लिए कपड़े-जेवर नहीं ले जाने पर बहस हुई और आखिर में दुल्हन ने विवाह से इनकार कर दिया। दुल्हन के पिता ने रविवार को ही जयपुर में दूसरी जगह रिश्ता तय कर बेटी का विवाह करवाया।
पुलिस के मुताबिक, जयपुर स्थित पुलिस एकेडमी क्षेत्र निवासी रामशरण पांचाल के बेटे विवेक की शादी सैंथल कस्बे के मुन्नालाल पांचाल की बेटी गीता के साथ तय थी। बारात शनिवार को सैंथल पहुंची तो वधू-पक्ष को दूल्हे और उसके पिता के नशे में होने का आभास हुआ। इस बीच बैण्ड-बाजे वाले ने दूल्हे के पिता से पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर वह दुल्हन के पिता के पास पहुंचा।
इस बीच वधू-पक्ष के लोगों ने दुल्हन के कपड़े-जेवर मांगे। सामान नहीं मिलने पर बहस शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। यह देख दुल्हन गीता ने विवाह से इनकार कर दिया। सैंथल थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वधू पक्ष ने वर पक्ष पर बैण्ड के पैसे नहीं देने, दूल्हेे व उसके पिता के शराब पीकर आने और जेवर-कपड़े नहीं लाने का आरोप लगाया, जबकि वर पक्ष ने इसे निराधार बताया।
चालक भागा तो दूल्हे ने चलाई बस
हाथापाई की सूचना पर बारात लेकर आया बस चालक डर के मारे भाग निकला। वर पक्ष ने उसे बहुत तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। ऎसे में दूल्हे ने ही बस का स्टेयरिंग संभाला और बारात लेकर लौटा।
जयपुर से ही गई दूसरी बारात
दुल्हन के पिता मुन्नालाल ने रविवार सुबह ही घाटगेट निवासी रिश्तेदार जनसीराम के बेटे राजेश से रिश्ता तय कर दिया। जनसीराम रविवार को ही बारात लेकर सैंथल पहुंचे और शाम करीब साढ़े पांच बजे तक शादी हो गई।
जयपुर/सैंथल। राजधानी से शनिवार रात सैंथल कस्बे गई एक बारात को बैरंग ही लौटना पड़ा। दूल्हे के शराब पीने और वधू के लिए कपड़े-जेवर नहीं ले जाने पर बहस हुई और आखिर में दुल्हन ने विवाह से इनकार कर दिया। दुल्हन के पिता ने रविवार को ही जयपुर में दूसरी जगह रिश्ता तय कर बेटी का विवाह करवाया।
पुलिस के मुताबिक, जयपुर स्थित पुलिस एकेडमी क्षेत्र निवासी रामशरण पांचाल के बेटे विवेक की शादी सैंथल कस्बे के मुन्नालाल पांचाल की बेटी गीता के साथ तय थी। बारात शनिवार को सैंथल पहुंची तो वधू-पक्ष को दूल्हे और उसके पिता के नशे में होने का आभास हुआ। इस बीच बैण्ड-बाजे वाले ने दूल्हे के पिता से पैसे मांगे। पैसे न मिलने पर वह दुल्हन के पिता के पास पहुंचा।
इस बीच वधू-पक्ष के लोगों ने दुल्हन के कपड़े-जेवर मांगे। सामान नहीं मिलने पर बहस शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। यह देख दुल्हन गीता ने विवाह से इनकार कर दिया। सैंथल थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि वधू पक्ष ने वर पक्ष पर बैण्ड के पैसे नहीं देने, दूल्हेे व उसके पिता के शराब पीकर आने और जेवर-कपड़े नहीं लाने का आरोप लगाया, जबकि वर पक्ष ने इसे निराधार बताया।
चालक भागा तो दूल्हे ने चलाई बस
हाथापाई की सूचना पर बारात लेकर आया बस चालक डर के मारे भाग निकला। वर पक्ष ने उसे बहुत तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। ऎसे में दूल्हे ने ही बस का स्टेयरिंग संभाला और बारात लेकर लौटा।
जयपुर से ही गई दूसरी बारात
दुल्हन के पिता मुन्नालाल ने रविवार सुबह ही घाटगेट निवासी रिश्तेदार जनसीराम के बेटे राजेश से रिश्ता तय कर दिया। जनसीराम रविवार को ही बारात लेकर सैंथल पहुंचे और शाम करीब साढ़े पांच बजे तक शादी हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें