अवैध परिवहन कर ले जाए जा रहे 19 बछड़े बरामद
बालोतरा। बालोतरा के आबकारी दल ने पचपदरा में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाए जा रहे 19 बछड़े बरामद किए है।
इनमें से 18 बछड़े जिंदा थे व एक मृत अवस्था में पाया गया। पचपदरा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद शर्मा के अनुसार आबकारी थाना बालोतरा के एएसआई भोमाराम मय टीम ने पचपदरा के गुलाब सर्कल पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान मेगा हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक को रूकवाने की कोशिश की गई तो चालक नाकाबंदी तोड़कर तेज रफ्तार से ट्रक भगा ले गया। पुलिस ने ट्रक का काफी दूरी तक पीछा किया। सुनसान में मौका देखकर चालक व खलासी ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे।
आबकारी दल ने ट्रक की तलाशी ली तो इसमें अमानवीय तरीके से गौ वंश भरा पाया गया। सूचना मिलने पर पचपदरा थाने के हैड कांस्टेबल अमराराम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक व बछड़े जब्त किए। ट्रक के चालक व खलासी के खिलाफ गौ वंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। मृत बछड़े का पोस्टमार्टम करवाकर उसे दफनाया तथा जिंदा बछड़ों को आकड़ली स्थित मामडियाई गोशाला को सुपुर्द किया।
बालोतरा। बालोतरा के आबकारी दल ने पचपदरा में नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाए जा रहे 19 बछड़े बरामद किए है।
इनमें से 18 बछड़े जिंदा थे व एक मृत अवस्था में पाया गया। पचपदरा थानाधिकारी जगदीशप्रसाद शर्मा के अनुसार आबकारी थाना बालोतरा के एएसआई भोमाराम मय टीम ने पचपदरा के गुलाब सर्कल पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान मेगा हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक को रूकवाने की कोशिश की गई तो चालक नाकाबंदी तोड़कर तेज रफ्तार से ट्रक भगा ले गया। पुलिस ने ट्रक का काफी दूरी तक पीछा किया। सुनसान में मौका देखकर चालक व खलासी ट्रक को लावारिस हालत में छोड़कर फरार होने में कामयाब रहे।
आबकारी दल ने ट्रक की तलाशी ली तो इसमें अमानवीय तरीके से गौ वंश भरा पाया गया। सूचना मिलने पर पचपदरा थाने के हैड कांस्टेबल अमराराम ने मौके पर पहुंचकर ट्रक व बछड़े जब्त किए। ट्रक के चालक व खलासी के खिलाफ गौ वंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। मृत बछड़े का पोस्टमार्टम करवाकर उसे दफनाया तथा जिंदा बछड़ों को आकड़ली स्थित मामडियाई गोशाला को सुपुर्द किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें