बुधवार, 24 अक्टूबर 2012

मृतक के परिजनों ने किया हंगामा


मृतक के परिजनों ने किया हंगामा


तहसीलदार, थानाधिकारी तथा ब्लॉक सीएमएचओ की समझाइश के बाद मामला हुआ शांत
चिकित्सक को एपीओ करने की मांग पर अड़े रहे परिजन



पोकरण  राजकीय अस्पताल में सोमवार को मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हुए वृद्ध तुलछाराम दर्जी की जोधपुर ले जाते समय हुई मौत को लेकर मंगलवार को उसके परिजनों ने हंगामा किया।

मृतक के परिजनों ने सुबह 8 बजे तहसीलदार त्रिलोक चंद्र वैष्णव के निवास स्थान पहुंचकर तहसीलदार से चिकित्सा प्रभारी को हटाने तथा उसके खिलाफ जांच बैठाने की मांग की। साथ ही उन्होंने चिकित्सकों पर वृद्ध के इलाज में बरती गई लापरवाही का आरोप लगाया। शहरवासियों ने तहसीलदार को इस संबंध में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की। जिस पर तहसीलदार ने अस्पताल मेंं सुविधाओं को सुचारू करने का आश्वासन दिया। तहसीलदार के आश्वासन के बाद गुस्साए परिजन तथा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोग अस्पताल परिसर पहुंचे तथा चिकित्सा प्रभारी अशोक शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे।

चिकित्सा प्रभारी के एपीओ करने की मांग पर अड़े रहे परिजन: मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में प्रदर्शन करते हुए चिकित्सा प्रभारी अशोक शर्मा का घेराव किया। वहीं तहसीलदार त्रिलोक चंद्र वैष्णव, थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बीच बचाव कर गुस्साए लोगों को वहां से हटाया। मृतक के परिजनों ने बताया कि चिकित्सा प्रभारी अशोक शर्मा द्वारा अस्पताल की व्यवस्थाओं पर कोई ध्यान नहींं दिया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाया कि तुलछाराम की दुर्घटना के साथ ही उसे पोकरण अस्पताल लाया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार नहीं किया। लगभग दो घंटे बाद चिकित्सा प्रभारी अशोक शर्मा ने उसे जोधपुर ले जाने की बात कही। तुलछाराम को उसके परिजनों द्वारा जोधपुर ले जाया गया। तभी बीच मार्ग में तुलछाराम ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में आपातकालीन सेवा के नाम पर कोई सुविधा नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से तुरंत प्रभाव से चिकित्सा प्रभारी को एपीओ करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें