मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

'टार्जन' महिला की जंगल में बंदरों ने देखभाल की

लंदन।। ब्रिटेन की एक महिला ने दावा किया है कि कोलंबिया के एक जंगल में पांच साल तक बंदरों ने उनकी देखभाल की। यह मामला बहुत कुछ रडयार्ड किपलिंग की 'द जंगल बुक' के काल्पनिक किरदार 'मोगली' से मिलता-जुलता है। मरीना चैपमैन के मुताबिक उनका अपहरण कर लिया गया था और बाद में उन्हें अकेला छोड़ दिया गया था।marina chapman 
'सन' अखबार की खबर के मुताबिक वह चिड़ियों और खरगोशों को पकड़ कर अपना पेट भरती रहीं। जब शिकारियों को उनके बारे में पता चला तो वे मरीना को पास के एक शहर में ले गए और एक चकलाघर में बेच दिया। मरीना वहां से भाग निकलीं और ब्रिटेन चली गईं। वेस्ट यॉर्क्स के ब्रैडफर्ड में वह नौकरानी का काम करने लगीं।

मरीना की यह दिलचस्प कहानी अब एक किताब में दर्ज हो गई है और उनके जीवन पर एक डॉक्युमेंट्री बनाने का प्लान है। उनकी बेटी वनेसा ने बताया, 'यह माना गया कि किडनैपर्स ने गलती से उन्हें किडनैप कर लिया था। मां को बस यह याद है कि उन्हें क्लोरोफॉर्म सुंघाया गया था। इससे पहले की जिंदगी के बारे में उन्हें बस अपनी एक काली गुड़िया की याद है।'

ब्रिटेन आने के बाद मरीना जॉन चैपमैन से मिलीं और उन्होंने 1977 में शादी कर ली। मरीना 2 बच्चों की मां हैं। वनेसा के मुताबिक मरीना ने उन्हें बहुत अलग ढंग से पाला। वनेसा ने बताया, 'हमें खाना मांगने के लिए काफी शोर मचाना पड़ता था।'

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें