सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

जेल में पति के साथ रहना चाहती थी पत्नी, ताकि बना सके जिस्मानी संबंध


जेल में पति के साथ रहना चाहती थी पत्नी, ताकि बना सके जिस्मानी संबंध

एक सेल में रखने की मांग - पटियाला जेल में कैद जसबीर सिंह और उसकी पत्नी सोनिया ने याचिका दायर कर मांग की है कि उन्हें जेल में वैवाहिक जीवन व्यतीत करने की अनुमति दी जाए। इसका एकमात्र उद्देश्य संतान पाना है। याचिका में कहा गया कि जेल के भीतर उन्हें एक ही सेल में रखा जाए। हर महीने सोनिया की जांच कराई जाए और जैसे ही वह गर्भ धारण कर ले, जेल प्रशासन उन्हें जेल में अलग-अलग सेल में रखे। पुलिस ने अपहरण के मामले में दोनों को शादी के आठ माह बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।12 को होनी है फांसी - हाईकोर्ट ने 3 अक्टूबर को मामले में दो अभियुक्तों विक्रम वालिया व जसबीर सिंह की फांसी की सजा पर मुहर लगाई थी। दोनों अभियुक्तों को 5 अक्टूबर को होने वाली फांसी की समयावधि बढ़ाकर खंडपीठ ने 12 अक्टूबर कर दी थी। होशियारपुर की अदालत ने तीनों अभियुक्तों को फांसी की सजा सुनाई थी। इनमें विक्रम व जसबीर के साथ तीसरी आरोपी सोनिया थी। सुप्रीम कोर्ट ने सोनिया की फांसी को आजीवन कारावास में तबदील कर दिया था, जबकि अन्य दो अभियुक्तों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी
 जेल में संबंध बनाने का प्रावधान नहीं- फांसी व उम्रकैद की सजा काट रहे जोड़े की जेल में वैवाहिक संबंध स्थापित करने की मांग पर पंजाब सरकार ने जवाब दाखिल कर कहा था कि जेल नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। कृत्रिम गर्भ धारण की अनुमति देने की संभावना पर भी सरकार इंकार कर चुकी है। शनिवार को भी जेल विभाग ने कोर्ट में कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिसमें पति-पत्नी को जेल में संबंध स्थापित करने की अनुमति दी जा सके। इसलिए मिली फांसी की सजा- 14 फरवरी 2005 को होशियारपुर के अभि वर्मा का अपहरण कर पचास लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती न मिलने पर अभि की हत्या कर दी गई थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें