भाजपा विधायक दल की बैठक स्थगित
जयपुर। प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार सुबह होने वाली भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक स्थगित हो गई। गुजरात के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता 87 वर्षीय पंडित नवल किशोर शर्मा (बाउजी) के निधन पर दो मिनट के मौन के बाद बैठक अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई।
पार्टी सूत्रों के अनुसार 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे सत्र के लिए मंगलवार को भाजपा अपनी व्यूहरचना तैयार करने वाली थी। वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में अब यह बैठक बुधवार को होगी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था कि,नदी-नाले और बांध के बहाव क्षेत्र में यदि सरकार से आवंटित जमीन पर बसे घरों को हटाया गया तो भारतीय जनता पार्टी इसका कड़ा विरोध करेगी। पार्टी ने सीधे सरकार या आवासन मण्डल, रीको अथवा अन्य सरकारी एजेंसियों से पूर्व में आवंटित भूमि पर काबिज लोगों को हटाने से पहले उनके पुनर्वास का बंदोबस्त करने और मुआवजा देने की मांग उठाई।
भाजपा कोर कमेटी की सोमवार को हुई बैठक में इस प्रकरण पर विस्तार से चर्चा कर पार्टी ने अपना रूख तय किया। पार्टी के राजस्थान प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी की मौजूदगी और प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रतिपक्ष की नेता वसुंधरा राजे भी शामिल हुई। बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए जिनमें ओमप्रकाश माथुर, घनश्याम तिवाड़ी, गुलाब चंद कटारिया व राजेन्द्र राठौड़ शामिल हैं। बैठक के बाद चतुर्वेदी ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि बीपीएल, अजा-जजा और छोटे किसानों को सरकार पहले पट्टे देकर अब पानी के प्रवाह के नाम पर उजाड़ने का काम कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें