सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

चिमनी व लालटेन की संभाल

चिमनी व लालटेन की संभाल
 बाड़मेर    नागौर  जिले  कस्बे की विद्युत व्यवस्था शनिवार को एक सप्ताह में तीसरी बार गड़बड़ा गई। शनिवार को दोपहर तक कटौती के बाद ट्रिपिंग के कारण हर दस मिनट बाद बिजली कटती रही। उसके बाद शाम 4 बजे करीब बिजली गुल हुई, जो रात 9 बजे तक गुल रही। इससे लोगों के इन्वर्टर, बैटरियां, इमरजेंसी आदि सभी तरह के वैकल्पिक विद्युत उत्पादन करने वाले उपकरण डिस्चार्ज हो गए और कस्बेवासियों को लम्बे समय बाद फिर चिमनी व लालटेन याद आई। देर रात तक बिजली गुल रहने से गृहणियों व दुकानदारों सहित आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ा। कस्बे की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए अजमेर विद्युत वितरण निगम ने भले ही 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर छह माह पूर्व यहां भेज दिया, मगर स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों के सक्रियता नहीं दिखाने से ट्रांसफार्मर खराब हो रहा है।

अधिकारी व कर्मचारी उसे जोड़ने में उदासीनता बरतकर कस्बे के विद्युत उपभोक्ताओं का हक मार रहे हैं।
गोटन (निसं). कस्बे में पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बुरी तरह से गड़बड़ा जाने से लोग परेशान है। कस्बे में नियमित तीन घंटे की कटौती किए जाने के बाद भी समय बेसमय यहां दिन व रात में कटौती हो रही है। रविवार को कस्बे की विद्युत आपूर्ति सुबह 6 बजे काट दी गई जो साढ़े छह घंटे बाद 12.30 बजे पुन: सुचारू हुई। लगातार 6.30 घंटे तक बिजली नहीं मिलने से आमजन को परेशानी हुई। कस्बेवासियों ने बताया कि रोजाना सुबह जल्दी कटौती की जाने के कारण गृहणियों व सुबह जल्दी काम पर जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर निगम कर्मचारी बताते हैं कि कस्बे के जीएसएस का मुख्य ट्रांसफार्मर जल जाने से अधिक कटौती हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें