शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

आधार से खत्म होगा भ्रष्टाचार: मन

आधार से खत्म होगा भ्रष्टाचार: मन
जयपुर। प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि आधार कार्ड आम आदमी के साथ उन करोड़ों लोगों को खास फायदा होगा जो आज भी गरीबी,बेरोजगारी और बीमारी से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के पास आधार कार्ड नहीं होने से सरकारी योजनाओं का फायदा लेने तथा अपना कारोबार करने में दिक्कत होती है। आधार कार्ड मिलने से उनकी यह दिक्कत दूर होगी और भ्रष्टाचार खत्म होगा।

डॉ. सिंह शनिवार को जयपुर की दूदू तहसील में आधार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आधार समर्थित सेवा प्रदायगी कार्यक्रम एवं जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, आधार हमारी प्रमुख परियोजना है। इससे प्रत्येक भारतवासी को एक विशिष्ट पहचान नंबर दिया जाएगा। यह पूरी दुनिया में अपनी तरह की सबसे बड़ी परियोजना है और दुनिया के दूसरे देश हमारी इस परियोजना को देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि यूपीए सरकार ने हमेशा आम आदमी की भलाई और खुशहाली के लिए काम किया है। हमारी यह कोशिश रही है कि गरीब भाई-बहनों को तरक्की के समान अवसर मिलें। इसी उद्देश्य से यूपीए सरकार ने आधार परियोजना को शुरू किया है।

आधार से खुलेगा बैंक खाता,बनेगा पासपोर्ट

पीएम ने इस मौके पर कहा कि आधार कार्ड का यह फायदा होगा कि इससे बैंक खाता खोलने,नया टेलीफोन कनेक्शन लेने,हवाई या रेल टिकिट लेने तथा अन्य कामों में आम आदमी को मदद मिलेगी। छात्र-छात्राओं को इससे विशेष फायदा होगा। क्योंकि बहुत से मौकों पर उन्हें अपना परिचय पत्र दिखाना पड़ता है। सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्रवृत्ति,बुजुर्गों को पेंशन तथा चिकित्सा लाभ को सीधे लोगों के खातों में आधार के जरिए पहुंचाया जा सकेगा।

सोनिया ने सौंपा 21 करोड़वां "आधार"

कार्यक्रम में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने उदयपुर जिले की वाली देवी को 21 करोड़वां आधार कार्ड प्रदान किया। सोनिया गांधी ने अपने सम्बोधन में आधार परियोजना को सामाजिक समावेशी विकास के लिए सबसे बड़ी परियोजना बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने दो वर्ष पूर्व जब आधार की यह यात्रा शुरू की थी तब यह संकल्प लिया था कि प्रत्येक देशवासी को एक आधार नम्बर देंगे जो हर आदमी की पहचान का आधार बनेगा। भारत जैसे बड़े देश एवं इतनी बड़ी आबादी को आधार कार्ड देना मामूली काम नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का यह सपना था कि आम आदमी की सेवा एवं लोकसेवाओं की प्रदायगी के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल हो। आज गांव-गांव में टेलीफोन बूथ,मोबाइल,कंप्यूटर,इंटरनेट के माध्यम से त्वरित सेवाएं पहुंच रही हैं। आधार उनके इसी सपने का अगला चरण है।

चिदम्बरम ने दिया हिंदी में भाषण

समारोह में वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने लीक से हटकर हिंदी में संबोधन किया। उन्होंने कहा कि आधार एक विशिष्ट पहचान नंबर है और हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक भारतवासी के पास यह पहचान संख्या हो। उन्होंने कहा कि इससे विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके वास्तविक जरूरतमंदों एवं पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आधार से विद्यार्थियों,अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लाभार्थियों को उनका हक,स्कॉलरशिप,एलपीजी एवं केरोसिन पर अनुदान पहंुचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि आधार एक वरदान के समान है जिसमें नकल एवं धोखे से बचा जा सकता है। हमारा प्रयास है कि बहुत जल्द भारत के प्रत्येक नागरिक को आधार नंबर मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें