शनिवार, 20 अक्टूबर 2012

परिंदा नहीं मार सकता पर यहाँ क्यूंकि मुस्तैद हैं बीएसफ यहाँ







सीमा पर सुरक्षा का दूसरा भाग 

परिंदा नहीं मार सकता पर यहाँ क्यूंकि मुस्तैद हैं बीएसफ यहाँ

चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर वो दिन अब शायद नहीं आये कि इस तरीके की खबरें प्रमुखता से अखबारों के मुख्य समाचारों में या चैनलों की ब्रेकिंग में शुमार हो जैसे सीमा के उसपार से हरामीनाला से चार पाकिस्तानी कच्छ में घुस आए हैं या देश के किसी शहर में जो बम विस्फोट हुआ, उसके लिए मौत का सामान कच्छ की सीमा से ही भारत में आया था.. ऐसी खबरें अब बीते समय की बात हो जाएंगी, क्योंकि बीएसएफ ने इस खतरनाक सरहद को अब पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया है। वैसे तो सेना पिछले काफी समय से इस बॉर्डर की सुरक्षा के इंतजामों में लगी हुई थी, जो काम अब लगभग पूरा हो चुका है। यानी अब इस समुद्री सीमा से भारत में घुसपैठ की संभावना शून्य हो गई है।

बीएसएफ के उच्च अधिकारियों की यह बात मानने का कारण भी है। बीते दिनों सीमा सुरक्षा बल यानी देश के सबसे मजबूत अर्ध सैनिक दल ने गुजरात और राजस्थान के पत्रकारों को इस बॉर्डर की सैर करवाई। इसके साथ ही गांधीनगर स्थित डीआईजी यू.के. नयाल तथा भुज स्थित डीआईजी वीरेंद्र कुमार ने पत्रकारों को यह भी दिखाया कि हमारे जवान किस तरह चौबीसों घंटे इस सरहद की सुरक्षा के लिए चौकस रहते हैं। यही वजह है कि अब यहां से घुसपैठ की समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि हरामी नाले की भौगोलिक स्थिति ही कुछ ऐसी है, जिसे पूरी तरह से कंट्रोल में लेना बहुत मुश्किल है। लेकिन भारतीय जवानों ने अपने कंधों पर बोट रखकर मीलों का सफर तय करते हुए उन इलाकों में भी चौकियां स्थापित कर दीं, जहां पहुंचने की बात सोचना भी आसान नहीं था। याद रहे कि क्रीक में घुसना बीएसएफ के लिये बहुत ही मुश्किल है, कारण कि हरामी नाले का पानी भारत की तरफ सीमा में फैला हुआ है जो मारसी और कीचड़ से भरा रहता है और तकरीबन 500 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र को घेरता है। साथ ही इस क्षेत्र में पैदल तो क्या गाड़ी या पेट्रोल बोट से भी जाना नामुमकिन है। साथ ही साथ हरामी नाला भारत के क्षेत्र वियानवरी क्रीक की तरफ से पाकिस्तान के जी-पिलर 29 की तरफ जाता है उसके पश्चात् यह बॉर्डर पिलर न.1171 के पास वापस भारत की सीमा की ओर बढ़ता है। पाकिस्तान सरकार ने इस विवादित क्रीक क्षेत्र को अपने इलाके में तकरीबन 2 किलोमीटर लम्बी और 50 मीटर चौड़ी एक कृत्रिम चैनल खोद कर मिला लिया है। अब तो सरक्रीक इलाके में हरामीनाला के तहत लखपत से अंतिम बॉर्डर आउट पोस्ट 1175 तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। जो लम्बे समय से इस इलाके कि ख़ास जरूरतों में भी शुमार रही हैं ।

हालांकि क्रीक इलाके में सीमा को लेकर भारत का पाकिस्तान के साथ लंबे समय से विवाद रहा है और दोनों देशों की बातचीत के एजेंडे में यह मुद्दा है। क्षेत्र में सर क्रीक, पीर सनाई क्रीक, पाबेवरी क्रीक, वियांबारी क्रीक, कूरी क्रीक और देवेरी क्रीक जैसी संकरी खाड़ियों के साथ-साथ कई नाले हैं, जिनमें हरामी नाला घुसपैठ के लिहाज से काफी संवेदनशील है। पिछले कुछ वषों में यह इलाका पाकिस्तानी मछुआरों द्वारा जल सीमा के उल्लंघन का गवाह रहा है। दलदली भूमि होने की वजह से सैनिकों को इस इलाके से होने वाली तस्करी और घुसपैठ के खिलाफ कार्रवाई करने में कठिनाई आती है।


जम्मू कश्मीर में सेना की सख्ती के बाद अब आतंकवादी घुसपैठ के लिए गुजरात और राजस्थान बॉर्डर को चुन सकते है , यह बात बार सामने आ रही ही और पिछले कुछ समय से पाक की खुफिया ऐजन्सी ISI गुजरात और राजस्थान बॉर्डर से घुसपैठ की बार बार कोशिशि भी कर रही है , लेकिन अब हिंदुस्तान बॉर्डर पर आतकवादियो को करार जबाब देने के लिए तैयार हो गया है । अब पाकिस्तान संभल जाए शायद इसी का ऐलान हुआ हैं , इस सुरक्षा की नई दीवार को भांपने के बाद पाकिस्तान और दहशत पसंद लोगो के होश फाख्ता हो गए हैं । आतंकवादियों के इस इलाके से होकर घुसपैठ करने के सपने चकनाचूर हो जाएगे हिंदुस्तान ने अपने बॉर्डर पर अब अपने जवानों को आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ तैनात कर दिया है । अब गुजरात और राजस्थान बॉर्डर पर परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा अगर किसी ने इस बॉर्डर से आतकवादियो नेघुसपैठ की हिमाकत भी की तो सीमा सुक्ष बल के जवानो की तेज़ तर्रार नज़रों से वो बाख नहीं पायेनेगे । क्यूंकि अब सीमा सुरक्षा बल और भी ही ज्यादा हाई टेक हो गया है ।

याद रहे कि गुजरात में पाकिस्तान सीमा से सटे सरक्रीक क्षेत्र में अब और कड़ी निगरानी हो सकेगी। बीएसएफ क्षेत्र की निगरानी के लिए कई उपाय कर रहा है। इनमें क्रीक सीमा तक सड़क निर्माण के साथ-साथ नए सुविधायुक्त वाहनों होवरक्राफ्ट, ऑल टेरेन ह्विकल (एटीवी) और तेजी से हमला करने वाले यान फास्ट की खरीद भी शामिल है। ऑल टेरेन ह्विकल (एटीवी) पूर्व में ही सीमा सुरक्षा बल के पास चार उपलब्ध हैं जो कारगर भी साबित हुए हैं ।

बीएसएफ के गुजरात इलाके में सरक्रीक इलाके में हरामीनाला के तहत लखपत से अंतिम बॉर्डर आउट पोस्ट 1175 तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। 26 किमी लम्बी इस सड़क पर अब सिर्फ चार किमी का निर्माण ही शेष है। इसके अलावा क्रीक की दूसरी अंतिम सीमा पर स्थित "जी" पिलर तक भी सड़क के निर्माण का प्रस्ताव है। इन सड़कों के निर्माण के बाद क्रीक के अंतरराष्ट्रीय सीमा तक नजर रखी जा सकेगी।

सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी डीआईजी यूके न्याल के अनुसार एटीवी इटली से मंगाए जा रहे हैं। इसके अलावा चार फास्ट अटैक क्राफ्ट की भी खरीद की जाएगी, बताया जारहा हैं कि इनकी कीमत करीब सवा 62 करोड़ रुपए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें