सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति

शावेज फिर बने वेनेजुएला के राष्ट्रपति
काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज रविवार को एक बार फिर राष्ट्रपति चुन लिए गए। वे पिछले 14 साल से राष्ट्रपति के पद पर कायम हैं। शावेज ने अपने प्रतिद्वंद्वी विपक्षी उम्मीदवार हेनरिक कैप्रिल्स को मात देकर खुद को आधुनिक लातिन अमरीकी इतिहास का सबसे प्रभावशाली हस्ती के तौर पर स्थापित कर लिया। शावेज (58) को 54.42 प्रतिशत वोट मिले वहीं हेनरिक को 44.97 प्रतिशत वोट मिले।

वेनेजुएला में अब तक के सबसे कड़े राष्ट्रपति चुनाव मुकाबले में रविवार को मतदान हुआ था। शावेज के समर्थक बिगुल बजा रहे थे। शावेज अपनी समाजवादी क्रांति को परवान चढ़ाने के लिए देश की जनता से और छह साल के कार्यकाल की मांग कर रहे थे।

देश की गरीब जनता के बीच शावेज का मजबूत जनाधार है। उन्हें पिछले चुनावों में इसी तबके के वोट से आसान जीत हासिल हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें