बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

छात्र संघ शपथ समारोह में हंगामा

छात्र संघ शपथ समारोह में हंगामा 

बालोतरा के एम् बी आर छात्र महाविधालय के छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान जम कर हंगामा हुआ इस दौरान मंच पूरी तरह से राजनेतिक अखाड़े में तब्दील हो गया और दोनों और से जम कर आरोप प्रत्यारोप लगाये गए !विधायक मदन प्रजापत के संबोधन के समय कुछ एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने विधायक से माईक छिनने का प्रयास किया जिसको लेकर एन एस यु आई व् एबीवीपी के कार्यकर्त्ता व् छात्र आमने सामने हो गए !वहा मौजूद पुलिस ने बिच बचाव कर मामले को शांत किया !समारोह में सांसद हरीश चौधरी ,नगरपालिका अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे घटना क्रम की शुरुआत तब हुयी जब विधायक मदन प्रजापत ने अपने से पहले वक्ता एबीवीपी के छात्र नेता जोगेंद्र राजपुरोहित के भाषण में कही गयी बातो का जिक्र करते हुए उनपर निशाना साधा तो उनके समर्थक कार्यकर्त्ता भड़क उठे और मंच पर चढ़ गए और उनसे माईक छिनने का प्रयास किया गुस्साए विधायक ने तो पुरे घटना क्रम के लिए कोलेज प्रशासन व् बाहरी असामाजिक तत्वों को दोषी ठहराया वही एबीवीपी ने पहले से कोलेज की समस्यायों को लेकर इस आयोजन के दौरान विरोध प्रदर्शन की बात को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था और पूरी स्थिति को काबू में में किया वही इस हंगामे से पूर्व सांसद हरीश चौधरी ने कोलेज की समस्याओ को लेकर छात्रों को उनके समाधान का आश्वाशन दिया !

2 टिप्‍पणियां: