बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

रेगिस्तान में रिफायनरी लगाने की कवायद हुई तेज


राजस्थान में रिफानरी की घोषणा को लेकर पिछले कई समय से राजनेतिक सरगर्मिया पिछले एक दो साल से तेज है दरसल राजस्थान के रेगिस्तान के बाड़मेर में पिछले लम्बे समय से तेल का दोहन चल रहा है इस कच्चे तेल को केयन इंडिया मगला टर्मिनल प्लांट से पाइप से गुजरात के जाम नगर में भेजती है पिछले लम्बे से रेगिस्तान के लोगो की यह माग थी कि राजस्थान में पहली रिफानरी बाड़मेर में लगे इस मुदे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई बार प्रधानमत्री सहित दिल्ली के कई बड़े नेताओ से मिल कर रिफानरी को बाड़मेर में लगाने की पहल कर चुके है इसी का नतीजा है कि रविवार को एक वैज्ञानिक की टीम 

बाड़मेर पहची और सोमवार को रिफानरी के लिए प्रस्तावित जमीन बायतु कसबे के लिलाणा का दोरा कर वहा के भोगोलिक और ज्योग्राफिकल परिस्थियों का जायजा लिया
रिफायनरी के लिए प्रस्तावित लीलना -जन्दुओं की ढाणी में मिटटी परीक्षण का कार्य बुधवार को शरू होगा इस परीक्षण के लिए भू-वैज्ञानिक दल दो दिन पहले बाड़मेर आया है इस दल ने मगलवार को इस इलाके का दोरा भी किया और धरातल की स्थिति को देखा एक भू-वैज्ञानिक के नेत्रत्व में तीन सदस्य दल इन गावो का मुदा परीक्षण बुधवार से शरू किया जो अगले दो दिन तक और चलने की सम्भव है दरसल रेगिस्तान होने की वजह से पहले HPCL पहले परीक्षण करवाकर यह पता लगने में जुटी है कि अगर यहाँ पर रिफानरी लगती है तो किसी भी प्रकार की भोगोलिक और ज्योग्राफिकल लेवल कोई दिक्कत तो नहो होगी इसी लिए HPCL यह TEXT करवा रही है

कुछ दिन पहले ही राजस्थान सरकार ने इस इलाके की जमीन को अवाप्त करने की प्रक्रिया को शरू कर दिया है रिफायनरी के लिए सरकार इस इलाके की करीब 55 सो बीघा जमीन को अवाप्त कर रही है इसके लिए सरकार ने नोटिस निकालने प्रकिया को शरू कर दिया है जब यह भू-वैज्ञानिक दल ने मगलवार को लीलना -जन्दुओं की ढाणी का दोरा किया तो स्थानीय ग्रामीणों ने हल्का विरोध भी किया इस दल के साथ प्रशाशन के अधिकारी भी मोजूद है बुधवार को बायतु इलाके के दर्जनों ग्रामीणों ने रिफानरी लगाने के लिए इस दल और भूमि अवाप्त का विरोध करते हुए जिला कलक्टर को मागपत्र सोपा है

बाड़मेर जिला कलेक्टर भानु प्रकाश अतरु के अनुसार भू-वैज्ञानिक का दल बाड़मेर आया है यह दल लीलना -जन्दुओं की ढाणी में मिटटी परीक्षण कर अपनी रिपोट HPCL को सोपेगा इससे पहले भी करीब तीन साल पहले त्रिपाठी कमेठी और इंडियन इंजीनियर की टीम ने दोरा कर अपनी रिपोट सरकार को सोपी थी जिसमे यह कहा गया थी कि यह जगह रिफानरी के लगने के लिए उचित जगह है और रिफानरी यह पर लगे जा सकती है उसके बाद ही सरकार ने रिफानरी को लेकर गंभीर हो गयी थी
दरसल कांग्रेस यह चाहती ही कि जल्द से जल्द रेगिस्तान में रिफानरी लगने कि घोषणा हो जाए ताकि आने वाले विधानसभी और लोक सभा चुनावो में कांग्रे
स को इसका फायदा मिले  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें