बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

एनयूआईसीसी का राष्ट्रीय मुख्यालय जयपुर में

एनयूआईसीसी का राष्ट्रीय मुख्यालय जयपुर में

जयपुर। नेशनल यूएस इण्डिया चैम्बर ऑफ कॉमर्स(एनयूआईसीसी) शीघ्र ही अपना मुख्यालय भारत में खोलने जा रहा है,यह जयपुर में होगा। एनयूआईसीसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)और ओबामा प्रशासन,संयुक्त राज्य अमरीका के कॉमर्स विभाग की राष्ट्रीय सलाहकार,पूर्णिमा वोरिया ने बुधवार को बताया कि अगले साल जनवरी से एनयूआईसीसी का भारतीय कार्यालय काम करना शुरू कर देगा।

अपूर्व कुमार होंगे भारत प्रमुख

पूर्णिमा वोरिया ने जयपुर में मुख्यालय की स्थापना के साथ ही होटल क्लार्क्स समूह के प्रबंध निदेशक अपूर्व कुमार को भारत प्रमुख चुने जाने की घोषणा की। पूर्णिमा के अनुसार कुमार को आतिथ्य क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय का अनुभव प्राप्त है एवं व्यापार जगत में नामी हस्ती है। एनयूआईसीसी के राष्ट्रीय प्रमुख के नाते देश के व्यापार को दूनिया भर में प्रोत्साहन देने में सहायक होंगे। एनयूआईसीसी के निदेशक मंडल की ओर से अपूर्व का चयन किया गया है।

उल्लेखनीय यह है कि चेंबर का भारतीय कार्यालय कारोबारी हितों को प्रमुखता देते हुए व्यापारिक समुदायों के हितों को सुनिश्चित करने के प्रयासों के साथ सफलतापूर्वक व्यापारिक सौदौं के लिए मंच प्रदान करेगा। यह राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रभाव लिए हुए होगा। कुमार ने कहा कि एनयूआईसीसी का यह निर्णय निश्चित रूप से कारोबार एवं उद्योगों को बढ़ावा देगा। वाणिज्य सचिव द्वारा एनयूआईसीसी को यूनाईटेड स्टेटस् गर्वमेन्ट के वाणिज्य विभाग के सलाहकार के रूप में नियुक्त है।


पीएमओ और उद्योग मंत्री ने की प्रशंसा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी एनयूआईसीसी के भारत-अमरीका संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयासों की सराहना की है। साथ ही साथ राजस्थान सरकार,औद्योगिक और व्यापार संस्थाओं के प्रमुखों ने भी एनयूआईसीसी के जयपुर में कार्यालय खोलने के निर्णय का स्वागत किया है। राजस्थान के उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक ने कहा है कि यह सर्व विदित है कि राजस्थान के औद्योगिक दिग्गजों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि अप्रेल - दिसम्बर 2010-11 में इण्डिया और यूएस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 30 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक था। उन्होंने विश्वास जताया कि एनयूआईसीसी राज्य में औद्योगीकरण को बढ़ावा देगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें