मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

राजस्थानी भाषा की मजबूती के लिए राजस्थानी फिल्मों को सपोर्ट करना होगा

राजस्थानी भाषा की मजबूती के लिए राजस्थानी फिल्मों को सपोर्ट करना होगा 
गायक से संगीतकार बने बॉलीवुड के पाश्र्व गायक सतीश देहरा  से बात

नागौर हिना फिल्म के मशहूर गीत देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए...गाने वाले बॉलीवुड के पाश्र्व गायक और हिंदी फिल्मों में संगीत दे रहे सतीश देहरा का कहना है कि राजस्थानी भाषा को मजबूत करना है तो राजस्थान के लोगों को राजस्थानी फिल्मों के सपोर्ट में आगे आना होगा। महाराष्ट्र में मराठी व गुजरात में गुजरात भाषा इसलिए मजबूत हैं क्योंकि वहां के लोग अपने क्षेत्र की भाषाओं की फिल्मों को तवज्जो दे रहे हैं। यहां महावीर इंटरनेशनल होटल में दैनिक भास्कर से विशेष बातचीत में देहरा ने कहा नागौर में संगीत अकादमी खोलने के लिए सरकार और यहां के भामाशाहों को आगे आना चाहिए। संगीत अकादमी खुलती है तो वे निशुल्क सेवाएं देने को तैयार हैं। मूलत: नागौर जिले के जायल तहसील के दुगस्ताऊ गांव में जन्मे देहरा ने बताया कि नागौर की माटी से उनका विशेष लगाव है। इसलिए वे चाहते हैं कि राजस्थानी भाषा व नागौर के लोग आगे बढ़ें।

सरकार करे सहयोग

देहरा ने कहा कि महाराष्ट्र व गुजरात में क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों को वहां की सरकारें 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही हैं जबकि राजस्थान में सरकार अनुदान तो दूर परमिशन देने में भी काफी देर कर देती है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वे राजस्थानी भाषा में बनी फिल्मों के लिए रियायत व अनुदान की घोषणा करे।

शीघ्र ही आएंगी यह फिल्में

बीरो भात भरण आयो, जय जीण माता, मां बाप न भूलजो मत, कृपा करो सुधा माता जैसी राजस्थानी फिल्मों व हिना, एक विवाह ऐसा भी, फिर तेरी कहानी, कोई है अपना जैसी हिंदी फिल्मों व सीरियल बालिका वधू, रामायण, कृष्णा, अलिफ़ लैला, जय दुर्गा, जय हनुमान, सांई बाबा में संगीत और गायकी का जादू बिखेर चुके देहरा ने बताया कि उनकी दो राजस्थानी फिल्में गुरुकुल व दंगल शीघ्र ही आ रही है इसके अलावा तीन अनाम हिंदी फिल्मों में उन्होंने संगीत दिया है।

यश चौपड़ा को दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक यश चौपड़ा के निधन पर सोमवार को यहां शोक सभा का आयोजन किया गया। गायक सतीश देहरा समेत फिल्मी प्रचारक नंदू श्री मंत्री, सुरेश गौड़, डीके व्यास सागर, देव देहरा, नरपत सिंह चौधरी, रतन शर्मा आदि ने चौपड़ा को श्रद्धांजलि दी। देहरा ने कहा कि चौपड़ा ऐसे निर्माता व निर्देशक थे जिन्होंने फिल्मों के जरिए देश के विकास व सामाजिक बदलाव में भूमिका निभाई और समाज की सच्चाई को लोगों के सामने रखा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें