बुधवार, 17 अक्टूबर 2012

भीनमाल 111 कार्टन शराब बरामद

111 कार्टन शराब बरामद

भीनमाल। आबकारी विभाग के अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से 27 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके अलावा एक हजार लीटर वॉश नष्ट की। जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम जांगिड़ के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक जितेंद्रपालसिंह सोढ़ा ने नांदिया गांव में नरपतसिंह के कृषि बेरे पर दबिश देकर 27 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। कार्रवाईकी भनक लगते ही अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

हाड़ेचा. सरवाना थाना पुलिस ने मंगलवार तड़के बावरला सरहद में एक जीप-ट्रोला से 84 कर्टन हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब की कीमत करीब पौने दो लाख रूपए आंकी गई है। थानाधिकारी सत्यदेव चारण ने बताया कि गश्त के दौरान केसूरी सरहद मे एक जीप-ट्रोला को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक उसे भगा ले गया।

जिस पर पुलिस ने पीछा कर बावरला सरहद में जीप-ट्रोला को रूकवाया व ट्रोला में भरी अंग्रेजी शराब के 84 कार्टन बरामद कर गांधी नगर बाड़मेर निवासी शिवपालसिंह राजपूत व बावड़ी चौहटन निवासी समद्रसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जंाच शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें