जैसलमेर न्यूज़ डायरी ...जैसलमेर ,पोकरण ,रामदेवरा की ताज़ा खबरे
जीरा चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर पिछले दिनों चांदसर गांव से चार बोरी जीरा चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश माहेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 सितंबर को उसके गोदाम के ताले तोड़कर चार बोरी जीरा चोरी हो गया है। इस पर मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक जेफाराम ने पूछताछ कर आरोपी का पता लगाया और सुखराम पुत्र चुतराराम मेघवाल निवासी चांदसर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया जीरा भी बरामद कर लिया है।
शांतिभंग के आरोप में 5 गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस ने जिले के अलग -अलग क्षेत्रों से शांतिभंग के आरोप में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फलसूंड क्षेत्र में थानाधिकारी कमलकिशोर ने गश्त के दौरान ईदे खां पुत्र अब्दुल खां को, जैसलमेर क्षेत्र से हैड कांस्टेबल प्रेमशंकर ने परमानंद पुत्र दाऊ लाल राठी तथा रामदेवरा क्षेत्र से हैड कांस्टेबल मगाराम ने रमेश कुमार पुत्र बाबूलाल, विक्रमसिंह पुत्र भगवानसिंह तथा देवकरण पुत्र लधुराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर आज
जैसलमेर जन सेवा समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन फतेहगढ़ के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को सुबह 9 से 1 बजे तक किया जाएगा। समिति के प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया कि शिविर में नेत्र सहायक द्वारा आंखों की विभिन्न बीमारियों की जांच की जाकर परामर्श दिया जाएगा। शिविर में चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन जैसलमेर के बिसानी नेत्र चिकित्सा केन्द्र में किए जाएंगे। समिति के सचिव मांगीलाल टावरी ने बताया कि नेत्र रोगी के आंखों के ऑपरेशन, दवाइयां, चश्मा, भोजन व आवास संस्था द्वारा निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब फतेहगढ़ में हर माह की 24 तारीख को शिविर लगेगा।
पाबूजी की फड़ का वाचन कारियाप में आज
जैसलमेर गौ भक्त पाबूजी राठौड़ के मंदिर में फड़ महोत्सव का आयोजन सोमवार शाम को किया जाएगा। पोलजी की डेयरी के पास गांव कारियाप स्थित मंदिर में सोमवार सुबह धर्म सभा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। पाबूजी धाम कमेटी के संरक्षक स्वामी प्रतापपुरी ने सभी धर्मप्रेमियों से अपील की है कि इस धार्मिक कार्यक्रम के अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ उठाएं। कार्यक्रम में संतों का आशीर्वाद एवं डींगल कवियों द्वारा काव्य पाठ व छंद प्रस्तुति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा पाबूजी की फड़ का वाचन किया जाएगा। कमेटी के संगठन व प्रचारमंत्री जीवनसिंह हाबूर ने बताया कि कारियाप गांव के लिए सोमवार को शाम 4 से 9 बजे तक यूनियन चौराहा जैसलमेर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।
बेलगाम रोडवेज बस घुसी रामदेवरा कस्बे में
रामदेवरा
कस्बे में रविवार को बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया। अल सुबह चार बजे नशे में धुत एक बस ड्राइवर ने तेज रफ्तार से बस को चलाते हुए कस्बे में प्रवेश कर दिया। गनीमत रही कि लोगों के हाहाकार से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार अल सुबह रोडवेज की बस नं. आरजे 24 पी 2164 का ड्राइवर मानसिंह पुत्र नैनासिंह नशे में धुत होकर बस को तेज गति से रेलवे स्टेशन रोड से लेकर आया और मुख्य बाजार में घुसा दिया। करीब आधा किलोमीटर तक बेलगाम बस मुख्य कस्बे में दौड़ती रही और आखिरकार पुलिस ने गुजराती धर्मशाला के पास बस को रुकवा कर थानाधिकारी हुकम सिंह ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
दबिश देकर विस्फोटक सामग्री जब्त की
पोकरणपुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात पुरोहितसर गांव में एक घर में दबिश देकर वहां से 12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की।
थाना अधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एएसआई गंगाराम मय जाब्ता पुरोहितसर गांव पहुंचकर मदनलाल पुत्र मांगीलाल माली के निवास पर दबिश दी। दबिश के दौरान घर से विस्फोटक सामग्री के रूप में काला बारूद 12 किलोग्राम, गंधक 2 किलोग्राम, नमक 28 किलोग्राम सेफ्टी वायर 160 फीट बरामद किया। वहीं दबिश के दौरान मदनलाल अपने निवास पर नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
तालाब में डूबती बालिका को बचाया
पोकरण शहर के रामदेवसर तालाब में रविवार की सुबह डूब रही बालिका को निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आपातकालीन सेवा 108 से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 10.30 बजे रामदेवसर तालाब में नहा रही सुनीता पुत्री पप्पू (13) निवासी मेड़ता का पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में गिर गई। जिसे पास ही स्नान कर रहे मेलार्थियों ने तुरंत प्रभाव से बाहर निकाला। पानी में गिरने के कारण बेहोश हुई बालिका की देख स्थानीय मेलार्थियों ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचित किया। आपातकालीन सेवा द्वारा उसे पोकरण अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती करवाया गया।
जीरा चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर पिछले दिनों चांदसर गांव से चार बोरी जीरा चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश माहेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 सितंबर को उसके गोदाम के ताले तोड़कर चार बोरी जीरा चोरी हो गया है। इस पर मामले की जांच कर रहे सहायक उपनिरीक्षक जेफाराम ने पूछताछ कर आरोपी का पता लगाया और सुखराम पुत्र चुतराराम मेघवाल निवासी चांदसर को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया जीरा भी बरामद कर लिया है।
शांतिभंग के आरोप में 5 गिरफ्तार
जैसलमेर पुलिस ने जिले के अलग -अलग क्षेत्रों से शांतिभंग के आरोप में 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फलसूंड क्षेत्र में थानाधिकारी कमलकिशोर ने गश्त के दौरान ईदे खां पुत्र अब्दुल खां को, जैसलमेर क्षेत्र से हैड कांस्टेबल प्रेमशंकर ने परमानंद पुत्र दाऊ लाल राठी तथा रामदेवरा क्षेत्र से हैड कांस्टेबल मगाराम ने रमेश कुमार पुत्र बाबूलाल, विक्रमसिंह पुत्र भगवानसिंह तथा देवकरण पुत्र लधुराम को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
फतेहगढ़ में नेत्र जांच शिविर आज
जैसलमेर जन सेवा समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति जैसलमेर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन फतेहगढ़ के राजकीय उप स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को सुबह 9 से 1 बजे तक किया जाएगा। समिति के प्रवक्ता अमृत भूतड़ा ने बताया कि शिविर में नेत्र सहायक द्वारा आंखों की विभिन्न बीमारियों की जांच की जाकर परामर्श दिया जाएगा। शिविर में चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन जैसलमेर के बिसानी नेत्र चिकित्सा केन्द्र में किए जाएंगे। समिति के सचिव मांगीलाल टावरी ने बताया कि नेत्र रोगी के आंखों के ऑपरेशन, दवाइयां, चश्मा, भोजन व आवास संस्था द्वारा निशुल्क की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब फतेहगढ़ में हर माह की 24 तारीख को शिविर लगेगा।
पाबूजी की फड़ का वाचन कारियाप में आज
जैसलमेर गौ भक्त पाबूजी राठौड़ के मंदिर में फड़ महोत्सव का आयोजन सोमवार शाम को किया जाएगा। पोलजी की डेयरी के पास गांव कारियाप स्थित मंदिर में सोमवार सुबह धर्म सभा व महाप्रसादी का आयोजन होगा। पाबूजी धाम कमेटी के संरक्षक स्वामी प्रतापपुरी ने सभी धर्मप्रेमियों से अपील की है कि इस धार्मिक कार्यक्रम के अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ उठाएं। कार्यक्रम में संतों का आशीर्वाद एवं डींगल कवियों द्वारा काव्य पाठ व छंद प्रस्तुति के अलावा अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा पाबूजी की फड़ का वाचन किया जाएगा। कमेटी के संगठन व प्रचारमंत्री जीवनसिंह हाबूर ने बताया कि कारियाप गांव के लिए सोमवार को शाम 4 से 9 बजे तक यूनियन चौराहा जैसलमेर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है।
बेलगाम रोडवेज बस घुसी रामदेवरा कस्बे में
रामदेवरा
कस्बे में रविवार को बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया। अल सुबह चार बजे नशे में धुत एक बस ड्राइवर ने तेज रफ्तार से बस को चलाते हुए कस्बे में प्रवेश कर दिया। गनीमत रही कि लोगों के हाहाकार से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार अल सुबह रोडवेज की बस नं. आरजे 24 पी 2164 का ड्राइवर मानसिंह पुत्र नैनासिंह नशे में धुत होकर बस को तेज गति से रेलवे स्टेशन रोड से लेकर आया और मुख्य बाजार में घुसा दिया। करीब आधा किलोमीटर तक बेलगाम बस मुख्य कस्बे में दौड़ती रही और आखिरकार पुलिस ने गुजराती धर्मशाला के पास बस को रुकवा कर थानाधिकारी हुकम सिंह ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
दबिश देकर विस्फोटक सामग्री जब्त की
पोकरणपुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार की रात पुरोहितसर गांव में एक घर में दबिश देकर वहां से 12 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की।
थाना अधिकारी रमेशकुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर एएसआई गंगाराम मय जाब्ता पुरोहितसर गांव पहुंचकर मदनलाल पुत्र मांगीलाल माली के निवास पर दबिश दी। दबिश के दौरान घर से विस्फोटक सामग्री के रूप में काला बारूद 12 किलोग्राम, गंधक 2 किलोग्राम, नमक 28 किलोग्राम सेफ्टी वायर 160 फीट बरामद किया। वहीं दबिश के दौरान मदनलाल अपने निवास पर नहीं था। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
तालाब में डूबती बालिका को बचाया
पोकरण शहर के रामदेवसर तालाब में रविवार की सुबह डूब रही बालिका को निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
आपातकालीन सेवा 108 से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह 10.30 बजे रामदेवसर तालाब में नहा रही सुनीता पुत्री पप्पू (13) निवासी मेड़ता का पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में गिर गई। जिसे पास ही स्नान कर रहे मेलार्थियों ने तुरंत प्रभाव से बाहर निकाला। पानी में गिरने के कारण बेहोश हुई बालिका की देख स्थानीय मेलार्थियों ने आपातकालीन सेवा 108 को सूचित किया। आपातकालीन सेवा द्वारा उसे पोकरण अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती करवाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें