बहिनों ने समंदर हिलोरा, भाईयों ने दिए उपहार
बालोतरा माली समाज खारोडिय़ा बेरा की ओर से रविवार को विश्वकर्मा मंदिर तालाब पर भाई-बहिनों ने समंदर हिलोर कर परंपरा का निर्वहन किया। कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने भी भाग लिया। विकास परिहार ने बताया कि रविवार दोपहर एक बजे समाज की महिलाएं विश्वकर्मा मंदिर तालाब पर पहुंची। कार्यक्रम के दौरान तालाब पर बहनों ने भाईयों को अपने हाथों से तालाब का पानी पिलाया और चुनड़ी ओढ़ाकर रस्म पूरी की। महिलाओं ने तालाब के चारों ओर परिक्रमा लगाई तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया । इस अवसर पर गोपा राम गहलोत, पारसमल परिहार, विजयराम परिहार, घेवरचंद परिहार, प्रहलाद परिहार, महेंद्र कच्छवाह, महेंद्र सुंदेशा, हरीश पंवार, रतनलाल परिहार, बंशीलाल गहलोत, गोपा राम गहलोत, वासुदेव, चौथा राम पंवार, नरपत गहलोत व भरत सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें