रविवार, 9 सितंबर 2012

गैंगवर से दहला वासेपुर, गोलीबारी और बम फेंके

वासेपुर (धनबाद). वासेपुर का शमशेर नगर फिर से ‘गैंगवार’ का गवाह बना है। जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद में फहीम खान के साले टुन्नू खान और लंगड़ा चांद गैंग के लोगों ने एक-दूसरे पर गोलियों और बम से हमला कर दिया। पांच राउंड फायरिंग हुई और एक बम विस्फोट भी हुआ। इसमें दोनों गैंग्स के तीन लोग जख्मी हो गए।


 
फहीम गैंग के पप्पू उर्फ परवेज खान के सिर में गोली लगी है। सेंट्रल अस्पताल में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। फहीम के साले का हाथ टूट गया है, जबकि लंगड़ा चांद गैंग के छोटू कुरैशी के हाथ में गोली लगी है। खबर मिलने पर भूली और बैंक मोड़ थानों की पुलिस वहां पहुंची। कुछ ही देर में धनसार, सरायढेला, धनबाद आदि थानों की पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस लाइन से भी जवानों को बुलाया गया। शमशेर नगर और आरा मोड़ का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।


एसपी आरके धान और लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी संजय रंजन ने भी हालात का जायजा लिया। स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा बम, गोली के खोखे, हॉकी स्टिक, लोहे की रॉड, बोलेरो और एक बाइक जब्त की। पुलिस ने जमीन मालिक लोबिन मांझी से पूछताछ की है। डीएसपी संजय रंजन ने उसका बयान लिया। पुलिस को घटनास्थल पर मौजूद रहे सीमेंट दुकानदार इमरान की तलाश है।

नामधारी अस्पताल में इलाज करा रहे फहीम के साले टुन्नू ने भूली थाना प्रभारी आलोक सिंह पर हमला कराने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि वह जमीन मेरी है। 10 दिनों पहले मैंने परवेज के साथ मिलकर उसे लोबिन मांझी से खरीदी थी। थाना प्रभारी विरोधियों से मिले हैं।। टुन्नू ने कहा कि उस पर हमला करनेवालों में जहांगीर खान, लंगड़ा चांद, सोनू, राजा, गनी खान, बाबू खान आदि शामिल थे।


35 कट्ठा जमीन को लेकर खून-खराबा




शमशेर नगर में लोबिन मांझी की 35 कट्ठा जमीन है। करोड़ों की इस जमीन पर फहीम खान के साले टुन्नू खान और लंगड़ा चांद गैंग्स की नजर है। दोनों ने जमीन मालिक को पैसे भी दिए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, टुन्नू दो दिनों से उस जमीन पर जबरन मिट्टी डलवा रहा है और घेराबंदी करा रहा है। जमीन के मालिक ने विरोध भी किया था, लेकिन उसे धमकाकर जबरन कागजात पर साइन करा लिया गया। लोबिन ने शमशेर नगर के लोगों से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने जब टुन्नू का विरोध किया, तो उसने परवेज, सलीम, शमशी, कैसर आदि के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच लंगड़ा चांद गैंग के लोग भी स्थानीय लोगों के समर्थन में वहां पहुंच गए। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें