रविवार, 16 सितंबर 2012

कानून तोड़कर प्रधानमंत्री ने कर ली शादी

कानून तोड़कर प्रधानमंत्री ने कर ली शादी

हरारे। कोर्ट की रोक के बावजूद जिम्बाब्वे के प्रधानमंत्री मॉर्गन श्वांगराई (60)ने शनिवार को अपनी प्रेमिका एलिजाबेथ मशेका से शादी की। 35 वर्षीय एलिजाबेथ राष्ट्रपति राबर्ट मुगाबे की पार्टी के एक वरिष्ठ सदस्य की बेटी हैं। समारोह में दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और शादी की रस्में पूरी कीं। हालांकि दोनों ने विवाह रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की कानूनी औपचारिकता पूरी नहीं की। राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे शादी में शामिल नहीं हुए। मार्च 2009 में मॉर्गन की 31 वर्षीय पत्नी सुसान की कार हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी का फैसला लिया।

शादी को दी थी कोर्ट में चुनौती

मॉर्गन की पूर्व प्रेमिका लोकार्डिया करिमासेंगा टेंबो ने प्रधानमंत्री की पत्नी होने का दावा किया था।मॉर्गन और एलिजाबेथ की शादी का विरोध करते हुए उसने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। टेंबो ने एक वीडियो पेश किया था जिसमें मॉर्गन के दूतों को दुल्हन की कीमत का भुगतान करते हुए दिखाया गया है।

दरअसल जिम्बाब्वे में शादी के वक्त पति अपनी पत्नी की कीमत चुकाता है। कोर्ट ने लोकार्डिया के पक्ष में आदेश दे दिया और प्रधानमंत्री की ओर से दायर की गई अपील को खारिज कर दिया गया। कोर्ट ने शादी का लाइसेंस रद्द करते हुए कहा कि वे पहले ही अपनी प्रेमिका से परंपरागत तरीके से विवाह कर चुके हैं।

पहले खारिज हो चुकी याचिका

मॉर्गन की शादी रोकने का लोकार्डिया का यह दूसरा प्रयास था। पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने उसकी याचिका यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि वो साबित ही नहीं कर पाईं कि वो मॉर्गन की पत्नी हैं। गौरतलब है कि श्वेंगिराई ने पिछले साल लोकार्डिया के साथ अपने संबंध समाप्त कर लिए थे। जिम्बाब्वे में यूं तो संवैधानिक रूप से एक पत्नी रखने का कानून है लेकिन पारंपरिक कानून पुरूष को जितनी चाहे उतनी पत्नियां रखने की इजाजत देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें