रविवार, 16 सितंबर 2012

कर्नल की हुँकार ने बायतु को दिलाया मीठा पानी

कर्नल की हुँकार ने बायतु को दिलाया मीठा पानी


बाड़मेर कर्नल सोनाराम चौधरी द्वारा बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना में बायतु विधानसभा के एक सौ अठाईस गाँवो को परियोजना से वंचित रखने के बाद चौदह जुलाई को चोखला में किये महापड़ाव के दौरान बायतु के एक सौ अठाईस गाँवो को परियोजना में शामिल करने की मांग तथा शामिल नहीं करने पर इस्तीफा देने की घोषणा का राज्य सरकार पर सीधा असर हुआ ,राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर तेईस अगस्त को बायतु के एक सौ अठाईस गाँवो को शामिल कर एक सौ छपन करोड़ का बजट जारी कर स्वीकृति प्रदान कर दी .बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने रवीवार को सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया की मैंने चौदह अगस्त को चोखला गाँव में आयोजी महापड़ाव में घोषणा की थी की मेरी विधान सभा के एक सौ अठाईस गाँवो को लिफ्ट केनाल परियोजना से नहीं जोड़ा गया तो वे अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे ,कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के बाड़मेर यात्रा के दौरान राज्यसरकार ने हाई कमान के आदेश के बाद बायतु के इन गाँवो को इस परियोजना से जोड़ बज़ात का आंवटन भी कर दिया ,जिसके लिए सोनिअजी का शुक्रगुजार हूँ ,उन्होंने बताया की बायतु के गाँवो को भी अब नाहर का मीठा पानी पीने को मिलेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें