वांकलधाम विरातरा, मेले में उमड़ा श्रद्धा का ज्वार
चौहटन. वांकलधाम के तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन शनिवार को मेले में सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। पैदल संघ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वांकल के जैकारे लगाते हुए श्रद्धा से वांकलधाम पहुंचे। दोपहर में मां के दर्शन के लिए भक्तों की कतारें लग गईं। दूसरे भादवा माह के तीन दिवसीय मेले के दूसरे दिन मुख्य मंदिर के अलावा गढ़ मंदिर, जूना विरातरा, तोरणिया मंदिर, वैर माता मंदिर सहित ट्रस्ट के अधीन आनेवाले 12 मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं की रेलमपेल रही। मेला स्थल पर लगी दुकानों पर खरीदारी को लेकर बच्चों व महिलाओं की भीड़ रही। विरातरा ट्रस्ट अध्यक्ष भैरसिंह सोढ़ा ने बताया कि इस बार भादवा माह के तीन दिवसीय मेले में विशेषकर नवविवाहित जोड़े अपने सफल जीवन की कामना को लेकर ट्रस्ट के अधीन आने वाले 12 मंदिरों की परिक्रमा कर रात्रि विश्राम वांकलधाम पर करते हैं। वांकलधाम पर आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ठहरने, भोजन तथा पानी की माकूल व्यवस्था की गई है। चौहटन से वांकलधाम आने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज की नियमित बसों के अलावा मेला स्पेशल बसों की व्यवस्था भी की गई हैं। प्रशासन की ओर से जलदाय, चिकित्सा एवं पुलिस की टीमें चौबीस घंटे सेवाएं दे रही हैं। इस तीन दिवसीय मेले में शाम को रोजाना भजन संध्या का आयोजन हो रहा है जिसमें भजन कलाकार एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दे रहे हैं। शनिवार को राजस्थान-अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने विरातरा धाम में मां वांकल के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें