रविवार, 12 अगस्त 2012

एक अर्श पर तो दूसरा फर्श पर

एक अर्श पर तो दूसरा फर्श पर
नैरोबी। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को कौन नहीं जानता? दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश का जिम्मा संभालने वाला दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स, लेकिन एक नाम जो आपने लगभग नहीं सुना होगा, वह है जॉर्ज हुसैन ओबामा। अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी की एक गंदी बस्ती में रहने वाला 30 साल का व्यक्ति। आप के जेहन में सवाल जरूर कौंधेगा कि दोनों ओबामा में क्या समानता? दरअसल, सवाल बिल्कुल दुरूस्त और जायज है। दोनों में समानता यह है कि ये आपस में भाई हैं।

बराक ओबामा अफ्रीकी पिता और अमरीकी माता से हवाई में जन्मे, जबकि जॉर्ज के पिता बराक की तरह एक थे, लेकिन मां अफ्रीकी मूल की थीं और जन्म भी हजारों मील दूर केन्या में हुआ। बराक मेहनत और किस्मत के सहारे अमरीकी राष्ट्रपति बन गए, जबकि जॉर्ज ड्रग्स और शराब के चलते नैरोबी में लगभग बेघर हैं।

पर्दे पर आएगी कहानी
जहरीले रसायनों से बनी शराब पी-पीकर उनका शरीर बेहद कमजोर हो गया है। दोनों ओबामा की यह कहानी अब पर्दे पर और किताब की शक्ल में नजर आएगी। अमरीकी लेखक और बराक ओबामा के मुखर विरोधी डेनिश डिसूजा यह काम कर रहे हैं। इसमें अमरीकी राष्ट्रपति के पारिवारिक इतिहास के बारे में बेहद चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

चिढ़ाते हैं बस्ती के लोग
जॉर्ज ने ओबामा के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा है, हां उनकी बस्ती के वाशिंदे उन्हें प्रेसिडेंट ओबामा कहकर चिढ़ाते जरूर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें